कुंडली के नाम पर ठगी करने वाले ज्योतिषी की जेल रवानगी

कुंडली के नाम पर ठगी करने वाले ज्योतिषी की जेल रवानगी
बेटे की नहीं हो रही थी शादी, कुंडली में दोष बताकर ऐंठी रकम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक ज्योतिषी ने एक महिला से बेटे की कुंडली का दोष दूर करने के नाम पर धोखाधड़ी की। आरोपी ने पूजापाठ करने की बात कहकर उससे नकदी साढ़े चौदह हजार रुपए और दो सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गया। पीड़ित महिला ने ज्योतिषी के खिलाफ करीब दो माह पहले जरीपटका थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर ज्योतिषी भारत छगन सालुंके (30) को हिंगना इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपी से सोने की अंगूठी और नकदी जब्त कर उसे न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया है।

बेटे की नहीं हो रही थी शादी : पुलिस के अनुसार जरीपटका निवासी महिला के बेटे की शादी नहीं हो रही थी। इससे वह परेशान थी। महिला के किसी परिचित के माध्यम से आरोपी ज्योतिषी लपाली (बुलढाणा) निवासी से मुलाकात हुई। भारत ने पीड़िता को अपना परिचय ज्योतिषी के रूप में दिया। पीड़िता जब उसके झांसे में आ गई, तो उसने महिला से कहा कि उसके बेटे की कुंडली में दोष है। इसी कारण उसकी शादी नहीं हो पा रही है। कुंडली से दोष दूर होने पर उसकी शादी दो माह के अंदर तय हो जाएगी।

अंगूठियां और नकदी लेकर फरार : पीड़ित महिला से कुंडली लेने के बाद आरोपी ने विशेष तरह की पूजा-पाठ करने की बात कही। इसके लिए दो सोने की अंगूठी और करीब साढ़े चौदह हजार रुपए नकदी सामान खरीदने के लिए लगेगा। अंगूठी की पूजा कर उसका बेटा पहन लेगा, तो कुंडली का दोष दूर हो जाएगा और शादी हो जाएगी। महिला उस ज्योतिषी के झांसे में आकर अंगूठी और नकद रुपए दे दी। सामान लेने के बाद आरोपी फरार हो गया।

पुलिस से मांगी मदद : महिला ने अपने स्तर से ज्योतिषी की तलाश की। जब वह नहीं मिला, तो पीड़िता ने उसके खिलाफ गत 23 मई 2023 को जरीपटका थाने में शिकायत की। प्रकरण के जांच अधिकारी उपनिरीक्षक काइट ने छानबीन करते हुए आरोपी भारत सालुंके को हिंगना से गिरफ्तार कर उससे दो सोने की अंगूठी और नकदी जब्त किया है।

Created On :   20 July 2023 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story