- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रेलकर्मी ने मां-बेटे सहित कई लोगों...
रेलकर्मी ने मां-बेटे सहित कई लोगों को लगाया लाखों का चूना
डिजिटल डेस्क, नागपुर। इतवारी रेलवे स्टेशन पर बतौर हेल्पर सेवारत सचिन पिलगर नामक कर्मचारी पर 5 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया गया है। इस कर्मचारी ने रेलवे के ही करीब 50 लोगों को लाखों का चूना लगाया है। इस मामले में कड़बी चौक निवासी संतकला विजय बोमचेर व उनके पुत्र सोमित ने जरीपटका पुलिस से शिकायत की है।
लोन दिलाने का दिया था झांसा :मां-बेटे के मुताबिक सचिन ने बैंक से कर्ज दिलाने का झांसा देकर उनसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक की पासबुक व हस्ताक्षर युक्त 7 चेक ले लिया। इन दस्तावेजों के आधार पर शहर की एक नामी को-ऑपरेटिव बैंक में कर्ज के लिए आवेदन करवाया। लोन मिलने की आस में जब संतकला व सोमित ने सचिन से संपर्क कर पूछताछ की, तो उन्हें यह कहकर बैरंग लौटा दिया कि लोन केस नामंजूर हो गया है। करीब 4 माह बाद जब बैंक के अधिकारियों द्वारा लोन की किश्त वसूलने के लिए संतकला व सोमित से संपर्क किया गया, तब पता चला कि मां-बेटे के नाम से क्रमश: 2 व 3 लाख रुपए कर्ज मंजूर हुआ था। सचिन द्वारा कर्ज की यह रकम बैंक खाते से निकाल ली गई। संतकला व सोमित ने बताया कि उन्हें कर्ज के रूप में फूटी कौड़ी नहीं मिली है और अब बैंक के अधिकारी 5 लाख कर्ज की वसूली के लिए उनके दरवाजे खटखटा रहे हैं।
शिकायत करने से कतरा रहे लोग :बताया जाता है कि आरोपी सचिन द्वारा इसी तरह करीब 50 से ज्यादा लोगों को लाखों का चूना लगाया गया है। एक पीड़िता ने बताया कि सचिन ने बेटे की बीमारी के इलाज के नाम पर उससे 1 लाख से अधिक की रकम ली और अब रकम वापस करने से पल्ला झाड़ रहा है। सचिन व उसके परिजन आत्महत्या करने तथा उसे फंसाने की धमकी देकर पैसा नहीं मांगने की बात कहते हैं। अधिकांश लोग सचिन के खिलाफ पुलिस से शिकायत करने में कतरा रहे हैं। इस मामले में सचिन का पक्ष जानने के लिए उसके मोबाइल नं. पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
Created On :   29 Jun 2023 2:57 PM IST