अंतरराज्यीय चोर बुटीबोरी में पकड़ाया

अंतरराज्यीय चोर बुटीबोरी में पकड़ाया
7 जगहों पर की चोरी, लाखों का माल बरामद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक अंतरराज्यीय चोर को ग्रामीण क्राइम ब्रांच पुलिस के दस्ते ने गिरफ्तार किया। आरोपी गोपाल उर्फ चोरू दुजेराम देवांगन (30), भिलाई, दुर्ग, छत्तीसगढ़ निवासी है। आरोपी नागपुर जिले के अलावा पड़ोसी राज्य में भी चोरियां कर चुका है। आरोपी से पुलिस ने 15.44 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपी की धरपकड़ के लिए अलग-अलग दस्ते बनाए गए थे।

क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाकर धरदबोचा आरोपी को

पुलिस के अनुसार ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने चोरी की घटनाओं के मद्देनजर आरोपियों की खोजबीन करने का आदेश दिया। क्राइम ब्रांच के निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे के नेतृत्व में अलग-अलग दस्ते बनाए गए। 3 जुलाई को दस्ते ने अंतरराज्यीय चोर गोपाल देवांगन को जाल बिछाकर बुटीबोरी इलाके से धरदबोचा। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि, उसने बूटीबोरी, एमआईडीसी बोरी, मौदा, गोंदिया शहर, राजनांदगाव में सेंधमारी की है। पुलिस दस्ते ने आरोपी से बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के गहने जब्त किए हैं। आरोपी से चोरी के 7 मामले उजागर हुए। आरोपी पुलिस थाना सोमनी राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ में एक चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है। आरोपी से 14.41 लाख रुपए के 295 ग्राम सोने के गहने, 1 लाख 1 हजार 600 रुपए के 2084 ग्राम चांदी के गहने सहित करीब 15.44 लाख रुपए का माल जब्त किया है। आरोपी को बुटीबोरी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक अाशीष सिंह ठाकुर, उपनिरीक्षक आशीष मोरखड़े, एएसआई चंद्रशेखर घडेकर, हवलदार महेश जाधव, मिलिंद नांदुरकर, अरविंद भगत, मयूर ढेकले, नीलेश बर्वे, पुलिस नायब सतीश राठोड़, महिला पुलिस नायक वनिता शेंडे , चालक सुमित बांगड़े, आशुतोष लांजेवार ने कार्रवाई की।

Created On :   5 July 2023 12:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story