महंगाई की मार : उपवास की सामग्री हुई महंगी

महंगाई की मार : उपवास की सामग्री हुई महंगी
अन्य मसालों के दाम भी बढढ़े

डिजिटल डेस्क, नागपुर। किराना दुकानों में उपवास की सामग्री के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। गत सप्ताह के मुकाबले दुकानों में साबुदाना के दाम 4 रुपए तथा भगर के दाम में 2 रुपए प्रति किलाे का उछाल आया है। थोक बाजार में साबुदाना 76 से 80 रुपए किलो और भगर 100 से 106 रुपए किलो बिक रहा है, जबकि खुदरा में साबुदाना 85 से 90 और भगर 110 से 140 रुपए किलो तक बिक रहा है।

इलाइची, एलचा, हल्दी व जीरा भी तेज : किराना बाजार में उपवास की सामग्री के साथ ही मसालों के दाम में भी तेजी आई है। इलाइची, एलचा, हल्दी व जीरा के दाम में उछाल देखा जा रहा है। थोक बाजार में वायगाव हल्दी में 10 रुपए किलो की बढ़त आई है। गत सप्ताह थोक में 140 से 150 रुपए किलो बिकी हल्दी सोमवार को 150 से 170 रुपए के स्तर पर आ गई। जीरा के दाम में बढ़त जारी है। जीरा 20 रुपए किलो बढ़कर 670 से 710 रुपए के स्तर पर आ गया। उसी प्रकार एलचा 112 रुपए से बढ़कर 140 और इलायची 400 रुपए की बढ़त के साथ 2800-3000 रुपए किलो बिक रही है।

अभी राहत की संभावना नहीं : किराना व्यापारी पवन वाघवानी ने बताया कि श्रावण महीने में सोमवार के उपवास रखे जाते हैं। उपवास के दौरान भगर और साबुदाना की मांग बढ़ जाती है। रक्षाबंधन त्योहार तक श्रावण सोमवार के उपवास शुरू रहेंगे। तब तक दाम में राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है।

Created On :   8 Aug 2023 10:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story