- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गोवंश तस्करों के खिलाफ कार्रवाई तेज
गोवंश तस्करों के खिलाफ कार्रवाई तेज
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के एक्शन में आते ही पुलिस दस्तों की गोवंश तस्करों के खिलाफ कार्रवाई अभियान तेज हो गया, कल तक जहां गोवंश तस्कर पुलिस दस्तों को नजर नहीं आ रहे थे, वहीं अब पुलिस दस्तों को गोवंश नजर आने लगे हैं। इसके साथ ही पुलिस दस्ते की गोवंश तस्करों के अवैध बूचड़खानों के खिलाफ छापेमारी तेज हो गई। सदर, पांचपावली और कामठी क्षेत्र में पुलिस दस्ते ने गोवंश तस्करों के खिलाफ 4 ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए जहां 104 गोवंश को जीवित छुड़ाया, वहीं वाहन व गोवंश सहित लाखों रुपए का माल जब्त किया, इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच की यूनिट 5 की कार्रवाई भी शामिल हैं, जिसके 16 कर्मचारियों को पुलिस आयुक्त के निर्देश पर रविवार को पुलिस मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है।
सदर के गड्डीगोदाम में छापा : पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को सदर पुलिस ने गड्डीगोदाम, लांजेवार स्कूल परिसर में छापामार कार्रवाई कर 9 गोवंश को बूचड़खाना जाने से छुड़ाया। इस मामले में आरोपी राहिल कुरेशी, बबलू कुरैशी, चरण निमावत और विश्वास नारायण बोबडे नागपुर निवासी के खिलाफ दोपहर में कार्रवाई की गई। कार्रवाई में कोई आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सका। मौके से पुलिस ने 4.90 लाख रुपए के 42 गोवंश, दो सत्तूर व अन्य सामग्री सहित करीब 4.91 लाख रुपए का माल जब्त किया। इस मामले में फरार आरोपियों पर धारा 5 (ब), 9, 11 (डी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कार से गोवंश तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार : इनोवा कार से गोवंश तस्करी करने वाले आरोपी नाजीम खान कुरैशी (35) वनदेवीनगर चौक, शिवनगर वांजरा ले आउट यशोधरानगर और अनस रजा शेख करीम शेख (26) प्लॉट नंबर 2076 प्रवेश नगर पीली नदी, उप्पलवाड़ी नागपुर, यशोधरानगर निवासी को पांचपावली पुलिस ने दबोच लिया। दरअसल दोनों आरोपी इनोवा कार (एमएच 06 एबी- 2212) में अवैध तरीके से गोवंश को बूचडखाना लेकर जाते हुए पकड़ा गया। इनोवा कार के अंदर 9 गोवंश ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे, जिनकी कीमत करीब 1.35 लाख रुपए है। पांचपावली पुलिस ने 9 गोवंश, इनोवा कार व रस्सी सहित करीब 5.35 लाख रुपए का माल जब्त किया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पांचपावली थाने के उपनिरीक्षक विकास मनपिया व सहयोगियों ने कार्रवाई की।
कामठी में दो ठिकानों पर कार्रवाई : कामठी में दो ठिकाने पर क्राइम ब्रांच की यूनिट 5 ने कार्रवाई की। इस इलाके में आरोपी अनिस अहमद कुरेशी (46) भाजीमंडी, पापा का बगीचा अबुबकर मस्जिद के पास जुनी कामठी नागपुर निवासी से 70 हजार रुपए के 17 गोवंश, छुरी व अन्य सामग्री सहित 70200 रुपए का माल जब्त किया गया। जुनी कामठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरोपी और मोहम्मद इसरार अब्दुल जब्बार (46) पर कार्रवाई करते हुए 1.67 लाख रुपए के 46 मवेशियों को छुड़ाया। इन गोवंश के साथ छुरी, मांस ढोने के 2 कैरेट, वजन काटा, प्लास्टिक की पाइप सहित 1 लाख 67 हजार 800 रुपए का माल जब्त किया। आरोपी अनिस और मोहम्मद इसरार से जब्त किए गए 63 मवेशियों को राधाकृष्ण साई-धाम गौशाला भांडेवाड़ी में भेजा गया। इस मामले को जुनी कामठी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
Created On :   9 May 2023 12:53 PM IST