नार्वेकर और लोढ़ा सेशन कोर्ट में पेश हुए

19 जून को मामले की अगली सुनवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और पालक मंत्री मंगल प्रभात लोढा गुरुवार को सेशन कोर्ट में पेश हुए। दोनों पर विरोध प्रदर्शन के दौरान बेस्ट के महाप्रबंधक के साथ मारपीट करने का आरोप है। इस मामले की सुनवाई सेशन कोर्ट में चल रही है। पिछले दिनों कोर्ट ने सुनवाई के दौरान उन्हें पेश होने का निर्देश दिया था। इससे पहले, दिसंबर 2022 में नार्वेकर और लोढ़ा सेशन कोर्ट में सुनवाई के दौरान हाजिर नहीं हुए थे। कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया था। पिछले महीने कोर्ट ने मामले की सुनवाई की तारीख तय की, लेकिन तब भी नार्वेकर और लोढ़ा पेश नहीं हुए। कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए उन्हें हर हाल में 4 मई को सुनवाई के दौरान पेश होने का निर्देश दिया था।

क्या था मामला
कोरोना काल में लोग बिजली के बिल बढ़ने से परेशान थे। इससे नागरिकों में असंतोष था। नार्वेकर और लोढ़ा ने उस समय बिजली के बिल में बढ़ोतरी का विरोध किया था। आरोप है कि वे विरोध प्रदर्शन करते हुए बेस्ट के महाप्रबंधक के कार्यालय में घुस गए और दोनों ने बेस्ट के महाप्रबंधक से मार-पीट की थी। कोलाबा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने अदालत में उनके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। मामले की अगली सुनवाई 19 जून को होगी।

Created On :   5 May 2023 2:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story