आठवले की चाह : मंत्रिमंडल और चुनाव में भी आरपीआई को मिले भागीदारी

आठवले की चाह :  मंत्रिमंडल और चुनाव में भी आरपीआई को मिले भागीदारी
  • आरपीआई सत्ता में भागीदारी चाहती है
  • नागालैंड विधानसभा चुनाव में 2 सीट जीती
  • राष्ट्रीय दल की मान्यता के लिए आरपीआई को महाराष्ट्र में 2 सीट पर जीत की आवश्यकता

डिजिटल डेस्क, नागपुर. भाजपा गठबंधन में शामिल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अर्थात आरपीआई सत्ता में भागीदारी चाहती है। आरपीआई के प्रमुख व केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि गठबंधन के तहत उनकी पार्टी लोकसभा की 2-3 व विधानसभा की 10-15 सीटाें पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। राज्य में जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार होगा। उसमें भी आरपीआई की भागीदारी होनी चाहिए। मंगलवार को रविभवन में आठवले ने कहा कि नागालैंड विधानसभा चुनाव में 2 सीट जीती। राष्ट्रीय दल की मान्यता के लिए आरपीआई को महाराष्ट्र में 2 सीट पर जीत की आवश्यकता है। उस लिहाज से सीट पाने का प्रयास किया जा रहा है। उम्मीदवार देखकर सीट की मांग की जाएगी। विदर्भ में आरपीआई का जनाधार है। यहां कम से कम एक सीट के लिए आरपीआई मांग करेगी। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रामटेक लोकसभा सीट के सांसद कृपाल तुमाने, शिवसेना शिंदे गुट से है। इसलिए उस सीट की मांग करना उचित नहीं होगा। शिर्डी लोकसभा सीट को लेकर आठवले ने कहा कि वह आरपीआई के अनुकुल है।

उपाययोजनाएं सुझाएं

ओडिशा में रेल दुर्घटना को लेकर आठवले ने कहा कि रेलमंत्री के इस्तीफे से मृतकों को न्याय नहीं मिल पाएगा। प्रकरण की सीबीआई जांच की जा रही है। रेलवे विभाग की ओर से तकनीकी जांच चल रही है। कांग्रेस ने रेलमंत्री के इस्तीफे की मांग के बजाय दुर्घटना टालने के लिए उपाययोजना सुझाए। आठवले ने यह भी कहा कि नए संसद भवन को बाबासाहब आंबेडकर का नाम मिलने से खुशी होगी। बाबासाहब ने धार्मक स्वतंत्रता दी है। संसद में सेंगोल राजदंड की स्थापना से नहीं लगता है कि धर्मनिरपेक्षता पर आघात होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सभी धर्मों के साथ हैं। भीमा कोरेगांव प्रकरण की जांच चल रही है। आयोग के बुलावे पर संबंधितों को आयोग के पास जाना होगा। राज्य में आरक्षित वर्ग की छात्रवृति रोकी नहीं है। मांग के अनुरुप निधि उपलब्ध है। सांसद बृजभूषण सिंह को हरियाणा के बाहर कोई विरोध नहीं कर रहा है।

Created On :   6 Jun 2023 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story