- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गो-फर्स्ट की उड़ानों पर 15 सितंबर...
यात्रा: गो-फर्स्ट की उड़ानों पर 15 सितंबर के बाद भी संशय
By - Bhaskar Hindi |14 Sept 2023 11:08 AM IST
आर्थिक तंगी से जूझ रही विमानन कंपनी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। आर्थिक परेशानी से जूझ रही विमानन कंपनी गो-फर्स्ट द्वारा सभी घरेलू, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को 15 सितंबर-2023 तक के लिए रद्द करने की घोषणा की गई है। विगत लंबे समय से गो-फर्स्ट की उड़ानें रद्द है, जिसकी वजह से हवाई यात्रा पर भारी असर पड़ा है। इस कंपनी की उड़ानें रद्द होने की वजह से विमान सेवा क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा भी लगभग खत्म हो गई तथा कुछ विमानन कंपनियों द्वारा विमान यात्रा भाड़ा में कई गुना वृद्धि की गई है। परिस्थिति के चलते 15 सितंबर के बाद भी गो-फर्स्ट की विमान सेवा के शुरू होने के आसार बेहद कम नजर आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक गो-फर्स्ट को आर्थिक घाटे से उबरने में लंबा वक्त लग सकता है।
Created On :   14 Sept 2023 11:08 AM IST
Tags
Next Story