तीन शातिर बाइक चोरों को पुलिस ने पकड़ा

तीन शातिर बाइक चोरों को पुलिस ने पकड़ा
जांच के दौरान सामने आए नाम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्थानीय नया कामठी पुलिस स्टेशन अंतर्गत कलमना रोड स्थित निजी हॉस्पिटल की पार्किंग से कुछ दिन पहले अज्ञात आरोपी दोपहिया चुरा ले गए थे। इस संदर्भ में प्रेमनगर, निमखेड़ा निवासी देवीदास खेरगड़े (38) की रिपोर्ट के आधार पर नया थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस को बाइक चोरी की गुत्थी सुलझाने में सफलता मिली। पुलिस ने बाइक चोरी मामले में आरोपी राजू उर्फ मनोहर मेश्राम (40) साकोली, अतुल बिसेन (23) परसवाड़ा जिला- बालाघाट, विवेक उर्फ राजा कनोजे (20) बालाघाट (मध्यप्रदेश) निवासी को गिरफ्तार किया। वहीं आरोपियों से चुराई गई दोपहिया क्रमांक एमएच-40, बीएम-8291 बरामद की गई। कार्रवाई पुलिस उपायुक्त श्रवण दत्त, सहायक पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद पोरे के मार्गदर्शन में डीबी पथक के अनिल बालराजे, राजेश पाल, नसीम अंसारी, भूपेंद्र सनोडिया, विकास उइके आदि ने की।

Created On :   8 Jun 2023 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story