राकांपा का कोई भी नेता भाजपा के संपर्क में नहीं

राकांपा का कोई भी नेता भाजपा के संपर्क में नहीं
बावनकुले ने कहा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राकांपा में राजनीतिक हलचल पर भाजपा की नजर है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि फिलहाल राकांपा का कोई नेता भाजपा केे संपर्क में नहीं है, लेकिन कोई प्रवेश के लिए संपर्क करे, तो उससे परहेज भी नहीं किया जाएगा। भाजपा सन्यासी नहीं, राजनीतिक दल है। गुरुवार को विमानतल पर बावनकुले ने संवाद माध्यम के प्रतिनिधियों से चर्चा की।

झंडा-दुपट्टा तैयार है

राकांपा अध्यक्ष पद से शरद पवार के इस्तीफे को लेकर उन्होंने कहा कि यह राकांपा का आंतरिक विषय है। शरद पवार कार्यकर्ताओं की भावनाओं को समझेंगे। कोई भाजपा में प्रवेश लेना चाहे, तो झंडा व दुपट्टा तैयार है। बावनकुले ने यह भी कहा कि उद्धव ठाकरे अपने दल को संभाल नहीं पाए हैं। महाविकास आघाड़ी की वज्रमूठ सभा में लोग नहीं पहुंच रहे हैं। मंगल कार्यालय में वज्रमूठ सभा लेना पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक चुनाव में जय बजरंग बली का नारा दिया। यह हमारे अभिमान का विषय है। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को झटका लगेगा।

Created On :   5 May 2023 2:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story