मराठा को ओबीसी कोटे से आरक्षण देना ठीक नहीं, बावनकुले ने जताई नाराजगी

मराठा को ओबीसी कोटे से आरक्षण देना ठीक नहीं, बावनकुले ने जताई नाराजगी
आरोपों पर 24 घंटे में सबूत दें अनिल देशमुख

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधानसभा में विरोधी पक्षनेता विजय वडेट्टीवार द्वारा ओबीसी कोटे को बढ़ाकर मराठा समाज को आरक्षण देने की वकालत किए जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि मराठा समाज को आरक्षण िमले, लेकिन ओबीसी कोटे से आरक्षण देना ठीक नहीं है। इससे ओबीसी का आरक्षण कम होगा। इस मुद्दे को हवा देकर समाज में विभाजन पैदा न किया जाए। हमें ओबीसी में वीजे-एनटी और अन्य समुदायों के सामुदायिक आरक्षण को कम करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए। महाविकास अघाड़ी सरकार और ओबीसी मंत्री के रूप में विजय वडेट्टीवार सुप्रीम कोर्ट में मराठा आरक्षण को बरकरार रखने में विफल रहे। अब वे विशेष सत्र बुलाने की बात कर रहे हैं। महाविकास आघाड़ी सरकार ने अपने समय में विशेष सत्र बुलाकर समाधान क्यों नहीं निकाला?

सिर्फ राजनीति के लिए बयान न दें : वह नागपुर (कोराडी) में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख द्वारा जालना में लाठीचार्ज के पीछे गृह मंत्रालय का हाथ होने का आरोप लगाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने अनिल देशमुख से आरोपों के सबूत देने की मांग की। उन्होंने कहा कि देशमुख को 24 घंटे में सबूत मुहैया कराना चाहिए। वह राज्य के पूर्व गृह मंत्री हैं, उन पर कुछ प्रतिबंध हैं। उन्हें संवेदनशील रुख अपनाना चाहिए। सिर्फ राजनीति के लिए कोई बयान न दें। जब वह गृह मंत्री थे तब उनकी आलोचना की गई थी, अब वह देवेंद्र फड़णवीस जैसे नेताओं के बारे में बात कर रहे हैं।

उदयनिधि पर रूख स्पष्ट करें ठाकरे : बावनकुले ने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने हिंदू संस्कृति और 140 करोड़ लोगों का अपमान किया है। विरोधियों के इस अहंकार में एकजुट उद्धव ठाकरे को क्या उदयनिधि का ये हिंदू विरोधी रुख स्वीकार्य है? बावनकुले ने उद्धव ठाकरे को चुनौती देते हुए अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा। उन्होंने कहा कि सिर्फ प्रचार के लिए सनातन धर्म पर हमला करना गलत है। उद्धव ठाकरे अगर आप जाग रहे हैं तो अब स्टालिन के बारे में बात करें। मुंबई मीटिंग में वे हाथ में हाथ डाले खड़े थे, क्या अब आप उनके विचारों से सहमत हैं? उन्होंने कहा कि इसे स्पष्ट करना उनकी जिम्मेदारी है। समाज को परेशान न करें।

Created On :   5 Sept 2023 11:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story