चार नकाबपोश युवकों ने किया पथराव व वाहनों की तोड़फोड़

चार नकाबपोश युवकों ने किया पथराव व वाहनों की तोड़फोड़
  • युवकों ने जमकर मचाया उत्पात
  • एक आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अजनी के पीछे विश्वकर्मा नगर में चार नकाबपोश युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। पथराव कर वाहनों की तोड़फोड़ की है, जिसमें एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुआ है। घटित वाकये से कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। अजनी थाने में प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

लोगों ने लगाई फटकार

विश्वकर्मा नगर स्थित गली नंबर 5 में गुुरुवार व शुक्रवार की दरमियानी रात में घातक शस्त्रों से लैस होकर 4 युवक दोपहिया वाहनों पर सवार होकर आए। नरोत्तम चव्हान व एक युवती की कार फोड़ दी। तोड़फोड़ की आवाज सुनकर बस्ती के लोग बाहर आए। कुछ लोगों ने फटकार लगाई, तो आरोपियों ने गाली-गलौज कर उनके घरों पर पथराव िकया, जिससे नरोत्तम के घर में आया मेहमान रजत चतुर्वेदी पत्थर लगने से मामूली रूप से घायल हुआ है। भागते समय एक आरेापी ललित ठाकरे के चेहरे का नकाब खुल गया, तो बस्ती के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। प्रकरण दर्ज पुलिस ने शुक्रवार को ललित को िगरफ्तार िकया।

Created On :   1 July 2023 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story