- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मोबाइल छीना और युवक को घसीटते हुए...
मोबाइल छीना और युवक को घसीटते हुए ले गए लुटेरे
डिजिटल डेस्क, नागपुर। ग्रेट नाग रोड पर बैद्यनाथ चौक से अशोक चौक के बीच सोमवार की रात दोपहिया वाहन पर सवार तीन लुटेरे युवक के हाथ से मोबाइल छीनने के साथ उसे कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गए। शहर में सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछा होने के बाद भी पुलिस को घटना के चौबीस घंटे बाद भी लुटेरों का कोई सुराग नहीं िमला है। इमामवाड़ा थाने में प्रकरण दर्ज िकया गया है। ऊंटखाना निवासी खुशाल स्वामी नरलवार (20) निजी काम करता है। मंगलवार को रात 10 बजे वह भोजन करने के बाद हमेशा की तरह मोबाइल पर बात करते हुए ग्रेट नाग रोड पर टहल रहा था। इस बीच सफेद रंग के दोपहिया वाहन पर आए तीन युवक खुशाल से बात करने का झांसा देकर उससे मोबाइल मांगा। युवकों की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर खुशाल ने मोबाइल देने से मना िकया, तो युवकों ने झटका मारकर उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया। इस दौरान खुशाल ने लपककर लुटेरों के वाहन को पीछे से पकड़ लिया और कुछ अंतराल तक वह घसीटते चला गया। उल्लेखनीय है कि, शहर के बीच घटित इस प्रकरण मंे फुटेज की मदद से पुलिस लुटेरों को आसानी से ढूंढ़ सकती थी, लेकिन घटना के चौबीस घंटे बाद भी लुटेरे हाथ नहीं लगे हैं।
Created On :   26 July 2023 2:36 PM IST