गर्मी बढ़ने से उड़ान भरते पक्षी भी गिर रहे जमीन पर

गर्मी बढ़ने से उड़ान भरते पक्षी भी गिर रहे जमीन पर
पानी की तलाश में भटक रहे

डिजिटल डेस्क, नागपुर । तापमान बढ़ने से पक्षी डिहाइड्रेशन (निर्जलीकरण) के शिकार हो रहे हैं। मौत भी हो रही है। शहर में कुछ दिनों से तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना हुआ है। पक्षियों को जरूरत के अनुसार खाना-पानी नहीं मिल रहा है। पानी की तलाश में घूमते पक्षी सड़क या लोगों के वॉल कंपाउंड में गिर रहे हैं। सही समय पर मदद मिली तो जान बची, वरना दम तोड़ देते हैं। पक्षी विशेषज्ञों के अनुसार, यह सब पक्षी पानी की कमी से हो रहा है। सेमिनरी हिल्स स्थित ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर में गत आठ दिन से डिहाइड्रेटेड पक्षियों की संख्या बढ़ गई है। इसमें तोते, उल्लू और कई प्रजाति के पक्षी हैं।

आसान उपाय यह: विशेषज्ञ

पक्षी विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसी दशा में ग्लूकोज के पानी में नमक मिलाकर उन्हें पिलाया जा सकता है। यदि ग्लूकोज का पानी नहीं हो, तो एक कप पानी में एक चम्मच शक्कर व चुटकी भर नमक मिलाकर इसका ड्राप देने से भी पक्षी ठीक हो जाएंगे।

Created On :   9 Jun 2023 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story