आपातकाल में हुआ था लोकतंत्र पर आघात, युवा न भूलें

आपातकाल में हुआ था लोकतंत्र पर आघात, युवा न भूलें
युवा संवाद कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आपातकाल में देश की स्थिति का जिक्र करते हुए भाजयुमो युवा वारियर रितेश पांडेय ने कहा कि आपातकाल में लोकतंत्र पर आघात हुआ था। उस दौर को युवा न भूलें। 25 जून को विजय भार समाज भवन कमाल चौक में युवा संवाद कार्यक्रम में रितेश ने संबोधित किया। कार्यक्रम में आपातकाल को लेकर लघु फिल्म दिखाई गई। कार्यक्रम में सत्य प्रकाश मंगतानी, संजय चौधरी, दिलीप गौर प्रमुखता से उपस्थित थे। कार्यक्रम सफल बनाने के लिए सचिन बांगडकर, शुभम हरोड, सचिन गिडवानी, ऋषभ दामले, आकाश गुप्ता, प्रज्वल मंगर, वैभव उपाध्याय, रोहित मुगरिया, शुभम जयसवाल, अंशुल गुघुसकर ने प्रयास किया।

Created On :   29 Jun 2023 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story