- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हादसे में भांजे की मौत, मामा गंभीर...
हादसे में भांजे की मौत, मामा गंभीर जख्मी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पारडी हनुमान मंदिर के पास बाइक सवार मामा-भांजे को बोलेरो वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में अजय दुबे (25) और उनका भांजा आयुष संतोष मिश्रा (13), गंभीर जख्मी हाे गए। दोनों घायलों को भवानी अस्पताल पारडी ले जाने पर डॉक्टरों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया। घायल अजय दुबे का उपचार शुरू है।
टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक फरार
पुलिस के अनुसार सत्यम नगर, पारडी निवासी अजय रमाशंकर दुबे बाइक (एम.एच.-40-बी.वी.-6707) पर भांजे आयुष संतोष मिश्रा को पीछे बैठाकर पारडी चाैक में किसी काम गए थे। वह काम निपटाने के बाद भंडारा रोड से वे घर जा रहे थे। इस दौरान पारडी हनुमान मंदिर चौक के पास बोलेरो पिकअप वाहन (एम.एच.-40-बी.एल.1823) ने अजय दुबे की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में मामा-भांजा घायल हो गए। हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। दोनों घायलों को भवानी अस्पताल में लेकर पर डॉक्टरों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया। अजय दुबे की शिकायत पर पारडी थाने के उपनिरीक्षक वाघ ने बोलेरो चालक पर मामला दर्ज किया है। फरार चालक की तलाश पुलिस कर रही है।
Created On :   21 Jun 2023 1:45 PM IST