ब्रेन ट्यूमर से घबराएं नहीं, इलाज कराएं

ब्रेन ट्यूमर से घबराएं नहीं, इलाज कराएं
आज ब्रेन ट्यूमर डे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ब्रेन ट्यूमर का इलाज आसान हो गया है। इस गंभीर बीमारी को लेकर घबराएं नहीं, बल्कि इलाज कराएं। कंसलटंेट ब्रेन एंड स्पाइन सर्जन डॉ.विवेक अग्रवाल ने कहा है कि ब्रेन ट्यूमर को लेकर लोगों में जानकारी का अभाव है। 8 जून को ब्रेन ट्यूमर डे के मौके पर डॉ.अग्रवाल ने जानकारी साझा की। डॉ.अग्रवाल के अनुसार देश में लगभग 30 हजार से 40 हजार लोगों को ब्रेन ट्यूमर है। ये दो प्रकार के होते हैं। पहला कैंसर व दूसरा सामान्य। एक तिहाई ट्यूमर कैंसर व दो तिहाई ट्यूमर सामान्य रोग के होते हैं। ब्रेन में ट्यूमर दूसरे भाग में आ सकता है या फिर ब्रेन में ही ट्यूमर हो सकता है। अारंभिक लक्षण सिर में दर्द होना, उल्टी होना व दूसरा लक्षण है हाथ पैर में कमजोरी, मिर्गी के दौरे, बात, बोलचाल में परेशानी, चलने में परेशानी, देखने व सुनने में परेशानी। आरंभिक दौर में ही इलाज हो तो ब्रेन ट्यूमर के सामान्य व कैंसरग्रस्त मरीज ठीक हो सकते हैं। ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए सर्जरी व आपरेशन की सुविधा उपलब्ध है। नई तकनीकी के इस्तेमाल से आपरेशन सफल हो रहे हैं। सूक्ष्म जांच के लिए माइक्रो स्कोप व इंडोस्कोप की सुविधा उपलब्ध है। ब्रेन ट्यूमर को लेकर गलत धारणाओं से बचें।

Created On :   8 Jun 2023 1:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story