चोरी: नकदी व लाखों का माल पार, नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार

नकदी व लाखों का माल पार, नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार
घर का ताला तोड़कर उड़ाए थे माल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पांचपावली क्षेत्र के लष्करीबाग भोसलेवाड़ी आरामशीन एरिया में एक फार्मास्यूटिकल व्यवसायी के घर का ताला तोड़कर गहने व नकदी सहित करीब 5 लाख रुपए का माल चुरा ले गए। इस मामले में पांचपावली थाने में फार्मास्यूटिकल व्यवसायी गगनदीप हरबनसिंह नरेंद्र की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम सक्षम प्रेमनाथ मोहेकर (22) गोलीबार चौक तहसील और सारंग विजय गौर (22) प्लॉट नंबर 1010 हंसापुरी नागपुर निवासी है। फरार आरोपी यश बंसोड लष्करीबाग पांचपावली निवासी की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से करीब 2 लाख 67 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। इस मामले में धारा 411 बढ़ाई गई है। आरोपी सक्षम और सारंग को पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, न्यायालय ने आरोपियों को 30 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी सक्षम शातिर अपराधी है, उसके खिलाफ पांचपावली, यशोधरानगर, जरीपटका और लकड़गंज में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्लाट नंबर 18 लष्करीबाग भोसलेवाड़ी आरामशीन एरिया पांचपावली नागपुर निवासी गगनदीप हरबनसिंह नरेंद्र (32) ने पांचपावली थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका फार्मास्यूटिकल का कारोबार है। गत 23 सितंबर को उन्होंने मकान में ताला लगाकर परिवार के साथ रामनगर गोंदिया में रिश्तेदार के घर गए थे। इस दौरान अज्ञात चोर उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और लोेहे की आलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने व नकदी 90 हजार रुपए सहित करीब 5 लाख रुपए का माल चुरा ले गए। पांचपावली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 454, 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने इस मामले की गहन जांच शुरू की। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज व तकनीक के आधार पर चोरों का पता चल गया। तीनों चोर सीसीटीवी कैमरे में गगनदीप के घर में जाते हुए नजर आ रहे हैं। पांचपावली के वरिष्ठ थानेदार वैभव जाधव के मार्गदर्शन में पुलिस दस्ते ने आरोपी सक्षम मोहेकर और सारंग गौर को घटना के करीब 4 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

चोरी करने की बात कबूल की : इनके एक नाबालिग साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। तीनों चोरों ने गगनदीप नरेंद्र के घर में चोरी करने की बात कबूल की। फरार आरोपी यश बंसाेड की तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने आरोपियों से 1 लाख रुपए का सोने के गहने, 20 हजार रुपए नकदी व दोपहिया वाहन सहित 2.67 लाख रुपए का माल जब्त किया है।

Created On :   27 Sept 2023 12:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story