- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सड़कों और फुटपाथ से अतिक्रमण का...
सड़कों और फुटपाथ से अतिक्रमण का सफाया
By - Bhaskar Hindi |6 July 2023 1:25 PM IST
दुकानों व ठेलों के 36 अतिक्रमण हटाए
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानगर पालिका के प्रवर्तन विभाग ने लक्ष्मी नगर जोन और गांधीबाग जोन में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर सड़कों और फुटपाथ से अतिक्रमण का सफाया किया। लक्ष्मी नगर जोन में आईटी पार्क से पन्नासे ले-आउट, प्रताप नगर, आठ रास्ता चौक, गायत्री मंदिर चौक, संभाजी नगर, इंद्राणी नगर, लक्ष्मी नगर चौक मार्ग पर बसे अतिक्रमण हटाए। सड़क व फुटपाथ पर लगाई दुकानों व ठेलों के अतिक्रमण का सूपड़ा साफ किया। 32 अतिक्रमण हटाकर 2 ठेले, 2 काउंटन जब्त किए। गांधीबाग जोन में महल से तीन नल चौक, कड़प्पा मार्केट, शिवाजी चौक, गांधी गेट, महल चौक, झंडा चौक, लकड़ा पुल, बड़कस चौक मार्ग पर सड़क तथा फुटपाथ पर अतिक्रमण कर लगाई दुकानों व ठेलों के 36 अतिक्रमण हटाए गए। एक ट्रक सामान जब्त किया।
Created On :   6 July 2023 1:22 PM IST
Tags
Next Story