स्कूल वैन में ठूंस-ठूंस कर भरे जा रहे बच्चे

स्कूल वैन में ठूंस-ठूंस कर भरे जा रहे बच्चे
  • क्षमता से अधिक भरे विद्यार्थी
  • मोबाइल से बनाने लगा पुलिसकर्मी का वीडियो

डिजिटल डेस्क, नागपुर । शहर में इन दिनों पुलिस और आरटीओ प्रशासन स्कूल बस, वैन व अन्य वाहनों में क्षमता से अधिक विद्यार्थियों ले जाने वाले चालकों पर चालान कार्रवाई का अभियान चला रहा है। गत 17 जुलाई को इंदोरा चौक में यातायात पुलिस के हवलदार अलोक राऊत ने स्कूल वैन में क्षमता से अधिक विद्यार्थी बिठाने पर 2,650 रुपए का चालान बना दिया। चालान बनाते ही स्कूल वैन (एम.एच.-49-जे.-0683) चालक बौखला गया और मोबाइल से कार्रवाई करने वाले हवलदार से उलझते हुए उसका वीडियो बनाने लगा।

पुलिस ने भी बना डाला वीडियो : इसके बाद वहां तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने इस बीच वैन में क्षमता से अधिक बैठे विद्याथियों का वीडियो बना लिया। यह वीडियो वायरल हो गया। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने पहले ही साफ तौर पर चेतावनी दी है कि, स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक विद्यार्थी बिठाने पर चालान कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   19 July 2023 11:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story