एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर 8 लाख रुपए की ठगी

एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर 8 लाख रुपए की ठगी
इन्फेंट्री एजुकेशन कंसल्टेंसी के संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विदेश में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश कराने का झांसा देकर दवा विक्रेता को लाखों रुपए से ठगे जाने का मामला उजागर हुआ है। आरोपी के खिलाफ जरीपटका थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।

रुपए लेने के बाद भी टालमटोल करने लगा

गड़चिरोली जिला के चामोर्शी निवासी दवा विक्रेता संदीप विनायक बंडिवार (53) वर्ष को अपने बेटे का एमबीबीएस में एडमिशन विदेश में कराना था। इसी बीच, उन्हें जरीपटका पाटनकर चौक स्थित इन्फेंट्री एजुकेशन कंसल्टेंसी के संचालक रवि राजेश बोरकर निवासी दयालु सोसायटी जरीपटका के बारे में पता चला। किसी ने वहां पर काम होने की जानकारी दी थी। 11 मई 2017 को संदीप रवि से उसके दफ्तर में जाकर मिले। रवि ने यह कहकर आश्वस्त किया कि 16 लाख रुपए में वह विदेश में एडमिशन करा देगा। उसके बाद रवि एक बार चामोर्शी भी गया। झांसे में आकर संदीप ने 3 लाख रुपए नकद और 5 लाख रुपए का चेक रवि को दे दिया। बाकी के रुपए एडमिशन होने के बाद देना तय हुआ, लेकिन आठ लाख रुपए लेने के बाद भी रवि टालमटोल करता रहा। वह घर में भी नहीं मिलता था। इससे संदीप को ठगे जाने का एहसास हो गया। मामला थाने पहुंचा। जांच-पड़ताल के बाद गुरुवार को प्रकरण दर्ज किया गया है।

Created On :   25 Aug 2023 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story