ब्लैकमेलिंग: मनीष यादव आत्महत्या प्रकरण,महिला मित्र सहित चार रिमांड पर

मनीष यादव आत्महत्या प्रकरण,महिला मित्र सहित चार रिमांड पर
तफ्तीश में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इलेक्ट्रॉनिक्स वजन-कांटा बेचने वाले मनीष यादव (40) को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपए का हफ्ता मांगने व आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में कलमना पुलिस ने मामला दर्ज किया। इस मामले में मृतक मनीष यादव की महिला मित्र आरोपी काजल उर्फ कवितादेवी शिवनरेश श्रीवास्तव (19), उसके पिता शिवनरेश बोधन श्रीवास्तव (40), उसकी मां गुड़िया शिवनरेश श्रीवास्तव (38), मिनीमाता नगर, कलमना और कोमल फोटो स्टूडियो के मालिक व आरोपी रमेश रामबहादुर सोनार (43), लकड़गंज निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। चारों आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने सभी आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि, मनीष ने मौत को गले लगाने से पहले फेसबुक पर वीडियो डालकर अपनी व्यथा बयां की थी।

डेढ़ साल पहले इलाहबाद से आई थी काजल

सूत्रों के अनुसार डेढ़ साल पहले काजल परिवार के साथ इलाहाबाद से नागपुर आई थी। वह मनीष के संपर्क में कैसे और कब आई। इस दिशा में भी पुलिस की छानबीन शुरू है। बताया जाता है कि, मनीष कुछ माह पहले ही मिनीमाता नगर से बेले नगर में परिवार के साथ रहने गया था। मनीष के साथ काजल का प्रेम संबंध होने की बात को लेकर आरोपी उसे पैसे के लिए परेशान कर रहे थे। काजल और उसके परिजनों ने मनीष के परिवार से कहा था कि, उन्हों ने मनीष को 30-40 हजार रुपए दिए हैं, जबकि मनीष के परिजन का कहना है कि, उसका कारोबार ठीक-ठाक चल रहा था, वह काजल से पैसे क्यों लेगा। इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।

काजल के परिजनों ने कहा था, घर में रखो, नहीं तो 5 लाख दो : सूत्रों के अनुसार रक्षाबंधन के दो दिन पहले मनीष की पत्नी ने परिजनों को बताया था कि, काजल की किसी बात को लेकर मनीष परेशान है। उसने यह भी बताया था कि, करीब डेढ़ साल पहले काजल बस्ती में रहने आई थी, मनीष उससे बातचीत करते थे। काजल के परिजन मनीष के घर गए थे। उस दौरान वे काजल को मनीष के घर में रखने की बात कर रहे थे। वह कह रहे थे कि, मनीष और काजल के बीच प्रेम संबंध है, उसे अपने ही घर में रखो, नहीं तो 5 लाख रुपए दो। इस मामले में रमेश सोनार की भूमिका काफी संदिग्ध है। आरोपियों के मोबाइल के सीडीआर से सब कुछ सामने आ जाएगा।

Created On :   13 Sept 2023 12:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story