- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एडमिशन के लिए रखी नकदी व आभूषण उड़ा...
जांच: एडमिशन के लिए रखी नकदी व आभूषण उड़ा ले गए चोर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महिला के घर में चोरी हो गई। एडमिशन के लिए रखी नकदी और लाखों रुपए के आभूषण चोरी हो गए हैं। मानकापुर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। टीचर्स कालोनी निवासी शबाना परवीन जुल्फेकार अली 50 वर्ष गृहिणी है। उसका पति सऊदी अरेबिया में रहता है। शबाना यहां पर अपने लड़के व लड़की के साथ रहती है। 21 सितंबर की दोपहर किसी कार्य के लिए वह बच्चों सहित रिश्तेदार के घर चंद्रपुर गई हुई थी। जहां से रविवार की रात साढ़े दस बजे के दौरान वह घर लौटी है। इस दौरान घर सूना होने से मौका देखकर किसी ने मुख्य दरवाजे की कुंडी तोड़ दी और घर में प्रवेश किया। इस दौरान अलमारी से 1 लाख 80 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण सहित कुल 11 लाख 39 हजार रुपए का माल चोरी किया है। घटित वाकये से शबाना ने बताया कि उसने चोरी हुई नकदी बच्चों के एडमिशन के लिए घर में रखी थी जो कि चोरों के हाथ लगी है। सुरक्षा के लिहाज से घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। आरोपी की तलाश में कैमरों को खंगाला जा रहा है। सहायक निरीक्षक भोपले मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं।
Created On :   26 Sept 2023 1:06 PM IST