उप राष्ट्रपति धनखड़ शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि होंगे

उप राष्ट्रपति धनखड़ शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि होंगे
4 अगस्त को नागपुर विवि का स्थापना दिवस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के शताब्दी महोत्सव के अवसर पर आगामी 4 अगस्त दोपहर 3 बजे शहर के रेशिमबाग स्थित कविवर्य सुरेश भट सभागृह में भव्य समारोह का आयोजन किया गया है। देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। राज्यपाल रमेश बैस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितीन गडकरी, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व अजित पवार, राज्य उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत दादा पाटील उपस्थित रहेंगे। विवि कुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी, प्र-कुलगुरु डॉ.संजय दुधे और कुलसचिव डॉ.राजू हिवसे इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। विश्वविद्यालय ने सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की भी व्यवस्था की है। शताब्दी वर्ष के इस भव्य कार्यक्रम को देखते हुए सभी संलग्नित महाविद्यालयों को 4 अगस्त सुबह 11 बजे विश्वविद्यालय गीत गाने का निर्देश कुलसचिव डॉ.राजू हिवसे ने दिया है।

Created On :   28 July 2023 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story