बयानबाजी: संतान किसी की, लड्‌डू कोई और खा रहा,विरोधक केवल बैनरबाजी तक सीमित

संतान किसी की, लड्‌डू कोई और खा रहा,विरोधक केवल बैनरबाजी तक सीमित
  • लाडली बहन योजना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी
  • पार्टियां लगा रही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप
  • बावनकुले ने विपक्ष पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नागपुर । महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने विपक्ष पर यह कहकर तंज कसा है कि संतान किसी की और लड्‌डू कोई ओर खा रहा है। लाडली बहन योजना को लेकर विपक्ष यानी महाविकास आघाडी में हलचल है। आघाडी के नेताओं को लगता है कि राज्य की जनता उन्हें चुनाव में साथ नहीं देगी इसलिए लाडली बहन योजना को राज्य में लाने का दावा करते हुए विपक्ष के नेता बैनरबाजी करने लगे हैं। विपक्ष बैनरबाजी तक ही सीमिति है। बुधवार को पत्रकारों से चर्चा में बावनकुले ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में महायुति यानी भाजपा गठबंधन पहले से अधिक बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगबा। विपक्ष के कुछ नेताओं ने दावा किया है कि चुनाव के बाद लाडली बहन योजना बंद हो जाएगी। बावनकुले ने कहा कि आघाडी सत्ता में भूल से भी आ जाए तो वह जनकल्याण की सारी योजनाओं को बंद कर देगी। लाडली बहन योजना से महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता मिलेगी। यह सरकार का बडा निर्णय है।

ओबीसी व मराठा आरक्षण को लेकर मंत्री छगन भुजबल की पहल को बावनकुले ने योग्य ठहराया। भुजबल ने आरक्षण विवाद दूर करने के लिए सर्वदलीय प्रयासों पर जोर दिया है। शरद पवार से चर्चा की है। महायुति में विधानसभा की सीट साझेदारी के प्रश्न पर बावनकुले ने कहा कि जीतने की क्षमता के आधार पर ही उम्मीदवारी तय होगी। यह नहीं देखा जाएगा कि किस दल को कौन सी सीट दी गई है। महायुति के सभी उम्मीदवार मित्रदलों के उम्मीदवार रहेंगे। उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व की राकांपा ने 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए सर्वे कराया है। लेकिन सीट साझेदारी का निर्णय महायुति के फार्मूले के आधार पर ही होगा। जल्द ही मित्रदलों की सीट साझेदारी को लेकर निर्णायक चर्चा होगी।

संवाद यात्रा की तैयारी _ बावनकुले ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा क्षेत्र व तहसील स्तर पर संवाद की योजना बनायी है। 19 नेताओं के नेतृत्व में भाजपा की संवाद यात्रा लोगों तक पहुंचेगी। यात्रा में भाजपा के जिला स्तर के सभी प्रमुख पदाधिकारियों, वर्तमान व पूर्व विधायकों, वर्तमान व पूर्व सांसदों के अलावा नए कार्यकर्ता भी शामिल रहेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी की उपस्थिति में कार्ययोजना तैयार होगी।

Created On :   17 July 2024 4:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story