फर्जी आरटीई प्रवेश पर हंगामा, गटशिक्षणाधिकारी का घेराव

फर्जी आरटीई प्रवेश पर हंगामा, गटशिक्षणाधिकारी का घेराव
गांव के बच्चों को प्रवेश से वंचित रखने का आरोप

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर ग्रामीण तहसील अंतर्गत येरला गांव के नागरिकों ने काटोल नाका स्थित जिला परिषद स्कूल के आरटीई दस्तावेज पड़ताल कमेटी कार्यालय में हंगामा किया। सावंगी (तोमर) के उपसरपंच प्रज्जवल तागड़े के बच्चे को येरला गांव के फर्जी किराया-पत्र पर आरटीई अंतर्गत प्रवेश देकर उनके गांव के बच्चों को प्रवेश से वंचित रखा जाने का आरोप लगाया। गटशिक्षणाधिकारी राजश्री घोड़के का घेराव किया। फर्जीवाड़ा कर प्रवेश से वंचित रखे गए येरला तथा आसपास के बच्चों को न्याय नहीं मिलता, तब तक वहीं डटे रहने पर अड़ गए। अंत में गटशिक्षणाधिकारी ने उनकी मांग मानने पर शांत हुए।

यह है मामला : येरला से 3 किलोमीटर के दायरे में एक नामी स्कूल है। वहां प्रवेश दिलाने के लिए सावंगी (तोमर) के उपसरपंच ने बच्चे के आवेदन में अपने-आप को येरला निवासी दर्शाया। दस्तावेज पड़ताल कमेटी के सामने प्रस्तुत दस्तावेजों में येरला गांव का फर्जी किराया-पत्र पेश किया। गांव के नागरिकों को इसकी भनक लगी। उन्होंने शिक्षा विभाग से शिकायत करने पर पहले प्रवेश निरस्त कर दिया। राजनीतिक दबाव बढ़ने पर शिक्षा विभाग ने निर्णय बदलकर प्रवेश दे दिया।

दस्तावेज पड़ताल कमेटी कार्यालय जा धमके : शिक्षा विभाग कार्यप्रणाली से येरलावासी भड़क गए। 25-30 येरलावासी मंगलवार को काटोल नाका स्थित जिप स्कूल के दस्तावेज पड़ताल कमेटी कार्यालय जा धमके। मौजूद कर्मचारियों के साथ बहस हुई। गटशिक्षणाधिकारी घोड़के को सूचना दी गई। उनके वहां पहुंचने पर नागरिकों ने घेराव किया। स्कूल से 3 किलोमीटर के दायरे के बच्चों को प्रवेश से वंचित रखकर दायरे के बाहर के बच्चों को प्रवेश दिए जाने का अारोप लगाया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस को बुलाया गया। घेराव में सहभागी बोरगांव निवासी रोशन खाड़े ने बताया कि अंत में गटशिक्षणाधिकारी ने येरला, बोरगांव तथा फेटरी के प्रवेश से वंचित बालकों को प्रवेश देने की हामी भरी है।

Created On :   28 Jun 2023 11:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story