- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हेल्थ पालिसी के नाम पर लूट, पीएम...
हेल्थ पालिसी के नाम पर लूट, पीएम सुरक्षा का भुगतान आज तक नहीं मिला
डिजिटल डेस्क, नागपुर।प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ भी आम लोगों को नहीं मिल पा रहा है।.बैंक के माध्यम से प्रतिवर्ष राशि काटी जा रही है पर बीमित की मौत होने या फिर विकलांगता होने की स्थिति में बीमा कंपनी नियमानुसार राशि नहीं दे रही है।
चोट के कारण हुईं विकलांग : शिव बहादुर सिंह ने शिकायत में बताया कि उनकी मां का अकाउंट यूनियन बैंक में था। प्रतिवर्ष प्रीमियम की राशि भी कट रही थी। जुलाई 2021 में एक हादसे में मां अस्बाबी देवी पैर में चोट आने के कारण विकलांग हो गई थीं। विकलांगता के बारे में बैंक के माध्यम से सूचना दी गई और पूरे दस्तावेज भी सबमिट किए गए। सबमिट करने के बाद बीमा कंपनी ने जल्द क्लेम देने का वादा किया, पर आज तक नहीं दिया। 2022 में इलाज के दौरान उनकी मां का निधन भी हो गया। उनके निधन के बाद भी बीमा कंपनी में दस्तावेज दिए गए, पर आज तक नाॅमिनी को क्लेम नहीं दिया गया। पीड़ित का आरोप है कि बीमा कंपनी के द्वारा किसी भी तरह का भुगतान नहीं किया गया और अब नाॅमिनी को किसी भी तरह का जवाब भी बैंक व बीमा कंपनी के अधिकारी नहीं दे रहे हैं। पीड़ित बेटे का आरोप है कि उसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। अधिकारियों को अनेक पत्र लिखे गए पर वहां से सालों बाद भी सहयोग नहीं मिला। पीड़ित परेशान होकर कंज्यूमर कोर्ट में जाकर न्याय की गुहार लगाने की तैयारी में है।
इस नंबर पर समस्या बताएं : स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है, तो आप दैनिक भास्कर के मोबाइल नंबर - 9422165556 पर वाट्सएप कर सकते हैं, जरूरी प्रमाण भी भेजें।
Created On :   9 May 2023 11:56 AM IST