मौत के बाद भी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा का भुगतान नहीं मिला नाॅमिनी को

मौत के बाद भी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा का भुगतान नहीं मिला नाॅमिनी को
  • परिजन महीनों से लगा रहे चक्कर
  • कहीं भी नहीं हो रही सुनवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केन्द्र सरकार ने पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत की थी, जिससे गरीब परिवारों को राहत मिल सके, पर जिम्मेदार योजना में पलीता लगाने में लगे हुए हैं। पीड़ितों की शिकायतें लगातार आ रहीं हैं, पर उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।

जवाब देने से बच रहे अधिकारी : अंजना बाई बोडे ने शिकायत में बताया कि उनके बेटे खोलचंद्र बोडे का सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा में एकाउंट था और उस खाते से प्रतिवर्ष प्रीमियम भी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के नाम पर कटते आ रहा था। बेटे खोलचंद्र बोडे का एक हादसे में निधन हो गया। मार्च 2022 मेें मृत्यु के उपरांत बैंक के माध्यम से सारे दस्तावेज बीमा कंपनी में जमा कराए गए और बैंक अधिकारियों ने नाॅमिनी के एकाउंट में पूरी राशि आने का दावा किया। नाॅमिनी लगातार संपर्क में थीं, पर महीनों बीत जाने के बाद भी बीमा राशि खाते में नहीं आई। उनके द्वारा अनेक स्थानों में शिकायत की गई पर कहीं सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता का आरोप है कि अब तो बैंक अधिकारी भी नहीं सुन रहे हैं और जवाब देने से बच रहे हैं। अब वह परेशान हो चुकी हैं और उनका कहना है कि वह स्थानीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाएंगी।

इस नंबर पर समस्या बताएं : स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है, तो आप दैनिक भास्कर के मोबाइल नंबर - 9422165556 पर वाट्सएप कर सकते हैं, जरूरी प्रमाण भी भेजें।

Created On :   28 Jun 2023 11:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story