- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बरसों बाद एक मंच पर नजर आए...
बरसों बाद एक मंच पर नजर आए मुत्तेमवार, चतुर्वेदी, राऊत, केदार
डिजिटल डेस्क, नागपुर । कभी कांग्रेस देवड़िया भवन की सीढ़ियां न चढ़ने और एक-दूसरे का चेहरा न देखने वाले नेता मंगलवार को एक-दूसरे के हाथ पकड़कर खड़े दिखे, तो सब हैरान रह गए। वर्षों से चल रहे गिले-शिकवे भूलकर मंगलवार को यह नेता एक मंच पर दिखे। मौका था, कांग्रेस की 3 सितंबर से शुरू होने वाली जनसंवाद पदयात्रा का। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले की अगुवाई में आयोजित इस बैठक के मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विलास मुत्तेमवार, विधायक डॉ. नितीन राऊत, सुनील केदार, विकास ठाकरे, एड. अभिजीत वंजारी, प्रतिभा धानोरकर, पूर्व मंत्री सतीश चतुर्वेदी, डॉ. अनीस अहमद, अशोक धवड़ आदि नेता देवड़िया भवन में एक-दूसरे का हाथ पकड़कर एकजुट होने का दंभ भरते दिखे।
3 से 12 सितंबर तक कांग्रेस की जनसंवाद पदयात्रा
तैयारी जोरदार : मंगलवार को रविभवन में आयोजित बैठक में नाना पटोले सहित सभी नेताओं ने 3 सितंबर से शुरू होने वाली जनसंवाद पदयात्रा को सफल बनाने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया। नाना पटोले ने कहा कि 3 से 12 सितंबर तक नागपुर विभाग के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसंवाद पदयात्रा शुरू होगी। पूर्व विदर्भ के 6 जिले में से अनेक स्थानों पर वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। सभाएं लेकर बीजेपी द्वारा देश तोड़ने के मंसूबे और महंगाई, दलित, महिला अत्याचार, बेरोजगारी आदि विविध समस्या नागरिकों को बताई जाएगी। ग्रामीण किसानों के प्रश्नों पर जोर दिया जाएगा। यात्रा में रथ बनाया जाएगा और पत्रक बांटे जाएंगे। बैठक में कांग्रेस उद्योग सेल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल कोटेचा, मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे, जिप अध्यक्ष मुक्ता कोकड्डे, सोशल मीडिया अध्यक्ष विशाल मुत्तेमवार, विधायक राजू पारवे, गिरीश पांडव, बंटी शेलके, चारूलता टोकस, जिप उपाध्यक्ष कुंदा राऊत आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन नागपुर जिला प्रभारी नाना गावंडे ने किया।
1 सितंबर को राहुल का करेंगे भव्य सत्कार
मोदी सरनेम पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गई थी, जिस कारण राहुल की सांसदी रद्द कर बंगला भी छीना गया था। सर्वोच्च न्यायालय ने इस सजा पर रोक लगाई है। नागपुर प्रभारी नाना गावंडे ने कहा कि 1 सितंबर को मुंबई में राहुल गांधी के आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा।
Created On :   23 Aug 2023 12:13 PM IST