फर्जी फेसबुुक अकाउंट बनाकर लोगों से ऐंठी रकम

फर्जी फेसबुुक अकाउंट बनाकर लोगों से ऐंठी रकम
साइबर थाने में प्रकरण दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुराना फर्नीचर खरीदी-बिक्री की आड़ में ठगे जाने का मामला उजागर हुआ है। 3 लोगों की शिकायत पर साइबर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी का सुराग मिलना बाकी है।

आरोपी की तलाश जारी : लक्ष्मी नगर निवासी श्याम अर्जुन तागडे (61) मंत्रालय से अधिकारी के तौर पर सेवानिवृत्त हुए हैं। किसी साइबर अपराधी ने श्याम की फोटो लगाकर उनके नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया आैर उसके परीचित लोगों को फर्नीचर बेचने की सूचना और फर्नीचर के फोटो भेज दिए। झांसे में आने से सुनील रामटेके ने 20 हजार रुपए में फर्नीचर खरीदने का सौदा किया था, जबकि ग्यानीराम बोदेले ने 70 हजार रुपए में सौदा किया था। यह बात 24 जून से 2 जुलाई के बीच हुई है। सुनील और ग्यानीराम ने कुल 90 हजार रुपए दिए, लेकिन उन्हें फर्नीचर प्राप्त नहीं हुआ है। घटना से और भी लोगों को ठगे जाने की आशंका है। साइबर टीम की मदद से आरोपी की तलाश जारी है।

Created On :   6 July 2023 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story