डागा का हेमेटोलॉजी डे केयर सेंटर दे रहा राहत, थैलेसीमिया-सिकलसेल-हीमोफीलिया के मरीजों को लाभ

डागा का हेमेटोलॉजी डे केयर सेंटर दे रहा राहत, थैलेसीमिया-सिकलसेल-हीमोफीलिया के मरीजों को लाभ
  • हर रोज मिल रहा औसत 50 मरीजों को लाभ
  • डागा के डे केयर सेंटर में जांच व उपचार की निशुक्त सेवा
  • थैलेसीमिया, सिकलसेल, हीमोफीलिया के मरीजों को राहत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शासकीय डागा स्मृति अस्पताल में शुरु हेमेटोलॉजी डे केयर सेंटर में मरीजों को राहत मिलने लगी है। यहां आनेवाले थैलेसीमिया, सिकलसेल, हीमोफीलिया से पीड़ित मरीजों की निशुल्क जांच, उपचार निशुल्क किया जाता है। इसके अलावा उनका समुपदेशन कर भविष्य में जीवनशैली के बारे में मार्गदर्शन किया जाता है। यहां हर रोज औसत 50 मरीज आने लगे है।

हीमोफीलिया के 550 मरीजों को लाभ

रक्तविकार से संबंधित बीमारियों की जांच व उपचार के लिए डागा अस्पताल में डे केयर सेंटर की स्थापना की गई है। डागा में हीमोफीलिया के 550 मरीजों को लाभ मिल रहा है। वहीं सिकलसेल के 900 मरीज पंजीकृत है। इसके अलावा एनिमिया थेलेसीमिया आदि रक्तविकार की बीमारियों की जांच की जाती है। सूत्रों ने बताया कि डे केयर सेंटर में एक मेडिकल अफसर, एक फिजियोथेरेपिस्ट, एक समुपदेशक व अन्य कर्मचारी गण मिलाकर कुल 6 कर्मचारी सेवा दे रहे है। यहां आनेवाले मरीजों की जांच के बाद उनका समुपदेशन किया जाता है। उपचार के लिए नियमित बुलाया जाता है। जिन मरीजों को व्यायाम कीआवश्यकता होती है, उन्हें फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा व्यायाम के बारे में जानकारी दी जाती है। इसके अलावा बीमारी के प्रति जागरुकता, प्रसूति के दौरान सावधानी आदि के बारे में बताया जाता है। उपचार व दवा दोनों ही निशुल्क है।

जिले में सिकलसेल के 2800 मरीज पंजीकृत

नागपुर जिले में 2800 सिकलसेल मरीज पंजीकृत है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान कार्यक्रम अंतर्गत सिकलसेल रोग निर्मुलन कार्यक्रम चलाया जाता है। इस बीमारी को नियंत्रित करने प्रसवपूर्व जांच से लेकर एचपीएलसी जांच, हाइड्रॉक्सीयूरिया दवा वितरण आदि निशुल्क है। जल्द की यहां एंटेनॉटल सीवीएस स्क्रीनिंग सेंटर शुरु किया जाएगा। सिकलसेल को रोकने के लिए डे केयर सेंटर की तरफ से समुपदेशन किया जाता है। आनेवाला बच्चा सिकलसेल ग्रस्त ना हाे इसके लिए एचपीएलसी स्क्रीनिंग टेस्ट करवायी जाती है। ताकि गर्भस्थ भ्रूण को सिकलसेल है या नहीं इस बारे में पता चल सके। डे केयर सेंटर प्रमुख ने पीड़ितों से इस सेंटर का लाभ उठाने व बीमारी को नियंत्रित करने का आह्वान किया है।

Created On :   15 Sept 2024 9:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story