बाबू ने मांगा "कमीशन', वकीलों ने की जिलाधिकारी से शिकायत

बाबू ने मांगा कमीशन, वकीलों ने की जिलाधिकारी से शिकायत
मामले का निपटारा करने मांगे पैसे

डिजिटल डेस्क, नागपुर । नागपुर के जिला बार एसोसिएशन (डीबीए) के सदस्य वकीलों ने जिलाधिकारी विपिन इटनकर से मुलाकात करके उप विभागीय कार्यालय के बाबू किरण राऊत की शिकायत की।

वकीलों का आरोप है कि 18 अगस्त को एक प्रकरण में राऊत ने पक्षकार से कहा कि मामले का निपटारा करने के लिए वकीलों के चक्कर में पड़ने की जगह उन्हें 2 प्रतिशत कमीशन दे दें, तो वे मामले को अपने स्तर पर ही रफा-दफा कर देंगे। इस पर पक्षकार के वकील पराग मोरे ने राऊत से बातचीत की तो उसने वकील से बदतमीजी की। ऐसे ही अन्य वकीलों ने भी इस बाबू के खिलाफ डीबीए से शिकायत की है। इसके बाद वकीलों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर इस वृत्ति के खिलाफ अपना िवरोध प्रदर्शन किया।

वकीलों का नेतृत्व कर रहे डीबीए के पूर्व अध्यक्ष एड.कमल सतुजा ने कहा कि बाबू के वकीलों के साथ किए गए बुरे बर्ताव को लेकर वकीलों में काफी रोष है। यह बाबू वकीलों से छोटी-छोटी बातों के लिए पैसों की मांग करता है, इसी से परेशान हो कर वकीलों के शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से शिकायत की है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को जांच के आदेश देकर रिपोर्ट मांगी है।

Created On :   23 Aug 2023 11:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story