मसूर रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी महाराष्ट्र एक्सप्रेस

मसूर रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी महाराष्ट्र एक्सप्रेस
क्षेत्र के यात्रियों को मिलेगा लाभ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए रेलवे ने महाराष्ट्र एक्सप्रेस का स्टॉपेज मसूर रेलवे स्टेशन पर देने का निर्णय लिया है। गाड़ी को अगले 6 महीने तक प्रायोगिक तौर पर मसूर रेलवे स्टेशन पर 1 मिनट के लिए ठहराव दिया जाएगा। 27 अगस्त से कोल्हापुर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 11039 कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस मसूर स्टेशन पर शाम 5 बजकर 44 मिनट पर पहुंचेगी और एक मिनट रुकने के बाद 5 बजकर 45 मिनट पर आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 11040 गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस मसूर स्टेशन पर सुबह 8 बजकर 14 मिनट पर पहुंचेगी और एक मिनट का ठहराव लेने के बाद 8 बजकर 15 मिनट पर आगे के लिए रवाना होगी। इससे इस क्षेत्र के यात्रियों को लाभ मिलेगा।

Created On :   26 Aug 2023 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story