तेजी से बढ़ रहा डेंगू, मनपा के पास जांच किट नहीं

तेजी से बढ़ रहा डेंगू, मनपा के पास जांच किट नहीं
  • मलेरिया विभाग की लापरवाही फिर उजागर
  • संदिग्धों को मेयो अस्पताल में भेजा जा रहा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है, लेकिन मलेरिया विभाग की लापरवाह कार्यप्रणाली में कोई भी सुधार नहीं आ रहा है। खबर है कि डेंगू जांच के लिए आवश्यक टेस्टिंग किट समाप्त हो गई है। ऐसे में मनपा का स्वास्थ्य विभाग अब डेंगू संदिग्धों को जांच के लिए मेयो अस्पताल भेज रहा है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पुणे की प्रयोगशाला को अतिरिक्त जांच किट भेजने का पत्र भेजा गया है। इस प्रयास के बावजूद मनपा के दावों की कलई खुल गई है।

न समीक्षा, न ही कोई पहल : पिछले माह ही राज्य के स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय ने पत्र भेजकर उपाय योजना आरंभ करने का निर्देश दिया था, लेकिन मलेरिया अधिकारी डॉ. मंजूषा मठपति समेत पूरे विभाग ने कोई भी कार्य योजना नहीं बनाई। आपात स्थिति में संसाधनों की उपलब्धता को लेकर समीक्षा भी नहीं की गई। अगस्त के दूसरे सप्ताह में पुणे की वायरोलॉजी लैब से 10 टेस्टिंग किट मुहैया हुई थी। इस दौरान भी मलेरिया अधिकारी ने अतिरिक्त जांच किट को लेकर पहल नहीं की है। ऐसे में मेयो में ग्रामीण समेत कई इलाकों से आने वाले मरीजों के चलते भीड़ उमड़ रही है। शहर के मरीजों को जांच के लिए खासा परेशान होना पड़ रहा है।

1 किट में 90 मरीज की जांच : स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि मनपा ने डेंगू की जांच के लिए पुणे प्रयोगशाला से 20 टेस्टिंग किट की मांग की थी, लेकिन पुणे प्रयोगशाला से केवल 10 टेस्टिंग किट ही मुहैया हुई है। एक किट में करीब 90 मरीजों की जांच होती है।

मलेरिया अधिकारी डॉ. मठपति गंभीर नहीं : शहर में डेंगू का प्रकोप बढ़ने के बाद भी मलेरिया अधिकारी डॉ. मंजूषा मठपति की ओर से सुस्ती बनी हुई है। मनपा की अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल ने मलेरिया अधिकारी को रोजाना की मरीज संख्या, जांच संख्या एवं उपाय योजना पर निगरानी रखने का निर्देश दिया, लेकिन शनिवार और रविवार को शहर में फागिंग वाले स्थानों पर भी मलेरिया अधिकारी नहीं पहुंच पाईं। डेंगू को लेकर जिम्मेदार विभाग की लापरवाही से खासी मुश्किलों का नागरिकों को सामना करना पड़ रहा है।

पुणे से टेस्टिंग किट आपूर्ति होने पर जल्द उपलब्ध : मेयो में अस्थायी तौर मरीजों को जांच के लिए भेजा जा रहा है, जल्द ही पुणे से टेस्टिंग किट आपूर्ति होने पर शहर में जांच व्यवस्था सुचारू कर दी जाएंगी। -डॉ. नरेन्द्र बहिरवार, स्वास्थ्य अधिकारी, मनपा

तीसरी मौत...सतर्क रहने की जरूरत : कामठी-कन्हान शहर तथा ग्रामीण में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है। येरखेडा ग्राम पंचायत में पिछले कुछ दिन में डेंगू से दो लोगों की मौत के बाद रविवार को एक युवक की मृत्यु होने की खबर है। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत का बड़ा क्षेत्रफल होने के कारण कई लोगों ने यहां जमीन तो खरीद लिए, पर वर्षों से वह वीरान पड़ी हैं। मानसून में वहां पानी जमा होने से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि के विषाणु वहां पनपने से संक्रामक बीमारियां ग्रसित कर रही हैं। प्रशासन ने सभी ग्रापं से उपाय याेजनाओं का पालन कर सहयोग की अपील की है।

उपाय योजना पर लापरवाही भारी : ग्राम पंचायत सरपंच सरिता रंगारी, ग्रापं सचिव मानकर पिछले सप्ताह भर से लगातार सभी वार्डों में करीबन 50 बोरी ब्लीचिंग पाउडर, फागिंग मशीन के साथ ग्राम पंचायत के सभी कर्मचारियों व सफाई कर्मियों के साथ अभियान में जुटे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग, आंगनवाड़ी सेविकाएं घर-घर जाकर लोेगों को डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया, टाइफाइड आदि घातक बीमारियों से बचाव के लिए जनजागरण कर रही हैं, लेकिन लोग लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे स्थिति गंभीर होती जा रही है। सरपंच सरिता रंगारी ने ग्राम पंचायत उपसरपंच तथा सभी विरोधी पक्ष के सदस्यों को गांव में बढ़ती बीमारी पर राजनीति न करते हुए सहयोग की भावना से गांववासियों को इन बीमारियों से बचाने आगे आने की अपील की है।

Created On :   5 Sept 2023 10:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story