- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जिप स्कूलों के खाली क्लास रूम का...
जिप स्कूलों के खाली क्लास रूम का इस्तेमाल आंगनवाड़ी के लिए करने बनाए नीति – अजित पवार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जिला परिषद स्कूल के इमारतों के खाली क्लास रूम का इस्तेमाल आंगनवाड़ी केंद्र के रूप में कर सकने के लिए नीति तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से यह नीति तैयार करें। जबकि शहरों में स्थित आंगनवाड़ियों के लिए नगर निकायों के जरिए निधि उपलब्ध कराने के लिए उचित कार्यवाही की जाए। गुरूवार को मंत्रालय में उपमुख्यमंत्री ने महिला व बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक की। इसमें राज्य की महिला व बाल विकास मंत्री आदिति तटकरे, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के ग्रामीण इलाकों में 94 हजार 886 और शहरी हिस्सों में 15 हजार 600 कुल 1 लाख 10 हजार 48 आंगनवाड़ी केंद्र शुरू हैं। जिसमें से 21 हजार 969 आंगनवाड़ी केंद्र किराए की इमारत में चल रही है। जबकि 9 हजार 60 आंगनवाड़ी समाज मंदिर व वाचनालयों की इमारतों में शुरू है। इसलिए ग्रामीण इलाकों में जिला परिषद स्कूल की इमारतों में खाली रहने वाले क्लास रूम का इस्तेमाल आंगनवाड़ी के लिए किया जा सकता है।
Created On :   25 Aug 2023 3:32 PM IST