मैकेनिकल इंजीनियर्स का 38वां दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन वीएनआईटी में

मैकेनिकल इंजीनियर्स का 38वां दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन वीएनआईटी में
8 और 9 सितंबर को जुटेंगे 500 से अधिक विशेषज्ञ

डिजिटल डेस्क, नागपुर । इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियर्स का 38वां राष्ट्रीय मैकेनिकल इंजीनियर्स सम्मेलन 8 और 9 सितंबर को वीएनआईटी परिसर में आयोजित करने की जानकारी वीएनआईटी के निदेशक डॉ. प्रमोद पडोले ने दी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियर्स संगठन के अध्यक्ष मिलिंद, सचिव जुगलकिशोर अग्रवाल, संयोजक राकेश श्रीवास्तव उपस्थित थे।

8 और 9 सितंबर को जुटेंगे 500 से अधिक विशेषज्ञ : अत्याधुनिक तकनीक की जानकारी वाले 30 से अधिक स्टाल्स लगाएं जाएंगे : डॉ. पड़ोले ने बताया कि, उपराजधानी को पहली बार दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने की जिम्मेदारी मिली है। 8 सितंबर को सम्मेलन का उद्घाटन यंत्र इंडिया लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक राजीव पुरी करेंगे। दो दिवसीय सम्मेलन में देशभर में निर्मित और शोध की अत्याधुनिक तकनीक की जानकारी वाले 30 से अधिक स्टाल्स लगाएं जाएंगे। साथ ही अलग-अलग सत्र में कई क्षेत्रों के विशेषज्ञ स्मार्ट फैक्टरी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, अणु ऊर्जा, डिजाइन और उद्योग समेत अन्य विषयाें पर मार्गदर्शन करेगें। सम्मेलन में दो विशेषज्ञ व्याख्यान का भी आयोजन किया गया है। डॅा. एस.सी. भट्टाचार्य मेमोरियल लेक्चर में आईआईटी मुंबई के क्रायोजेनिक ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अध्यक्ष डॉ. मिलिंद अत्रे और एस.पी. लूथरा मेमोरियल लेक्चर में आईआईएम नागपुर के निदेशक प्रो. डॉ. भीमाराय मेत्री मार्गदर्शन करेगे। इसके अलावा एसओए विद्यापीठ के पूर्व कुलपति डॉ. आरपी मोहंती मैकेनिकल इंजीनियरिंग के भविष्य पर मार्गदर्शन करेगें।

विदर्भ के छात्रों को विशेष आमंत्रण : आयोजकों ने इस सम्मेलन का विदर्भ के अभियांत्रिकी के छात्रों को लाभ दिलाने के लिए नई पहल की है। इसके तहत दो दिवसीय आयोजन में विदर्भ के इंजीनियरिंग कॉलेज के तृतीय और चतुर्थ वर्ष के छात्रों को स्टाल्स को देखने और चर्चा करने का अवसर देंगे।

Created On :   5 Sept 2023 12:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story