- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दीक्षाभूमि इस वर्ष ‘प्लास्टिक फ्री...
तैयारी: दीक्षाभूमि इस वर्ष ‘प्लास्टिक फ्री जोन'
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दीक्षाभूमि एवं ड्रैगन पैलेस टेंपल में 24 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले 67वें धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर के नेतृत्व में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्वच्छता बनाए रखने और अनुयायियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए इस वर्ष दीक्षाभूमि में धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस ‘प्लास्टिक फ्री जोन' के रूप में क्रियान्वित किया जाएगा। यह भी स्पष्ट किया गया कि उक्त क्षेत्र प्लास्टिक फ्री जोन बने, इसलिए भविष्य में प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। मनपा स्वच्छता विभाग ने दीक्षाभूमि में साफ-सफाई रखने और सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए कहा कि प्लास्टिक का उपयोग समस्या बनता जा रहा है। इसलिए अपील की गई है कि कोई भी व्यक्ति पीने के पानी, खानपान, अन्नदान, शौचालय या अन्य किसी काम के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल न करे। बैठक में जिलाधिकारी डॉ.विपिन इटनकर, मनपा की अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल, दीक्षाभूमि स्मारक समिति के अध्यक्ष भदंत आर्य नागार्जुन सुरेई ससाई, सचिव डॉ. सुधीर फुलजेले, विलास गजघाटे, राजेंद्र गवई, एन.आर सुटे, ड्रैगन पैलेस टेंपल की ओर से पूर्व मंत्री सुरेखाताई कुंभारे, निवासी उपजिलाधिकारी सुभाष चौधरी सहित पुलिस और अन्य विभागों के प्रमुख उपस्थित थे।
Created On :   10 Oct 2023 11:51 AM IST