उपराजधानी में टैलेंट का अनोखा ऑडिशन, डॉ बोधनकर ने कहा - हर बच्चे में अलग प्रतिभा, बस तराशने की है जरूरत

उपराजधानी में टैलेंट का अनोखा ऑडिशन, डॉ बोधनकर ने कहा -  हर बच्चे में अलग प्रतिभा, बस तराशने की है जरूरत
  • 3 से 16 साल तक के बच्चों के लिए खास तरह का ऑडिशन
  • 40 बच्चों ने ऑडिशन दिया
  • बच्चों में छिपी प्रतिभा को उभारा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रविवार को उपराजधानी में 3 से 16 साल तक के बच्चों के लिए खास तरह का ऑडिशन रखा गया। जिसमें डांसिंग, सिंगिंग और फैशन शो जैसे राउंड्स में एक से बढ़कर एक टैलेंटेड बच्चे नजर आए। आरके किड्स टैलेंट रनवे की फाउंडर कविता सोनी ने बताया कि बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जिसके बाद चुनिंदा प्रतिभाओं को राष्ट्रीयस्तर की प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाने का मौका मिलेगा। लगभग 40 बच्चों ने ऑडिशन दिया, और टैलेंट की प्रस्तुति दी।


डॉक्टर उदय बोधनकर ने बच्चों का बढ़ाया हौसला

इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि बच्चों के जाने माने डॉक्टर और COMHAD यूके के कार्यकारी निदेशक उदय बोधनकर शामिल हुए। डॉक्टर बोधनकर ने भास्कर हिन्दी को बताया कि हर बच्चा अलग होता, माता-पिता के लिए खास होता है। हर बच्चे में अलग प्रतिभा होती है। जरूरत होती है बस उसे पहचानने की। बच्चा जब बड़ा होने लगता है, तो अपने आसपास की चीजों को देखकर प्रभावित होता है। ये वह दौर होता है, जब वो नई नई चीज़ें सीख रहा होता है। इस उम्र में बच्चों की सेहत के साथ साथ एक्टिविटी का भी ध्यान रखना होता है, क्योंकि असल नींव तो इसी दौरान रखी जाती है। डॉक्टर बोधनकर ने कहा कि बच्चे की वास्तविक रुचि किस चीज में है, ऐसे ऑडिशन के जरिए भी सामने आती है और एक दूसरे को देखकर बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है।


बच्चों ने डांस, गायन और फैशन शो में प्रदर्शन के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। कई अभिभावकों को पहली बार उनके बच्चों में छिपी प्रतिभा देखने को मिली। दर्शकों में ऐसे माता-पिता भी थे, जिन्होंने अपने बच्चों को कभी मंच पर प्रदर्शन करते नहीं देखा था। यह उनके लिए काफी अच्छा मौका था, जब बच्चों ने कला के विभिन्न रूपों के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई।


इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ए.पी. एवं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉक्टर गिरीश चरडे ने बच्चों का हौसला बढ़ाया, डॉक्टर संजय पाखमोड़े और ऑडिशन में जज के रूप में अजेश चावला, सना गनिया खान, डॉ राकेश डाकाहा खास तौर से शामिल हुए थे।

कविता सोनी ने बताया कि संतरा नगरी में यह पहला ऑडिशन था। इसके बाद 13 जुलाई से 23 जुलाई तक पूरे महाराष्ट्र में ऑनलाइन ऑडिशन होंगे। जिससे हर क्षेत्र से बच्चे घर बैठे ऑनलाइन ऑडिशन देकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।


Created On :   11 July 2023 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story