- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- झुंड में वाहन चलाकर बनाया वीडियो,...
झुंड में वाहन चलाकर बनाया वीडियो, 10 किशोरों सहित 11 वाहन चालकों पर कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, नागपुर। झुंड में जिगजेक वाहन चलाकर वीडियो बनाकर वारयल करना कुछ वाहन चालकों व मालिकों को महंगा पड़ गया। उन पर यातायात विभाग की उन पर गाज गिरी। 10 नाबालिग सहित 11 वाहन चालकाें व मालिकों पर बर्डी यातायात विभाग ने कार्रवाई जुर्माने के तौर पर उनसे रकम वसूली।
यातायात उपायुक्त ने वीडियो पर लिया संज्ञान
आईटी पार्क के पास हुए हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम के बाद कुछ युवा बर्डी मेन रेाड, धंतोली, गणेशपेठ, अजनी व सक्करदरा क्षेत्र में झुंड बनाकर सड़क पर जिगजेक वाहन चलाते हुए पाए गए। उन्होंने इसका वीडियो बनाया और वारयल भी कर दिया। शोर-शराबा करते हुए जिस तरह से वे वाहन चला रहे थे, वह यातायात के नियमों का खुलेआम उल्लंघन तो था ही, वह खुद के और दूसरों की जान से भी खिलवाड़ कर रहे थे। दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई थी। इस पर संज्ञान लेकर यातायात विभाग की उपायुक्त चेतना तिड़के ने सख्त कदम उठाया और बरामद फुटेज के आधार पर वाहन चालकों व मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए।
अभिभावकों को बुलाकर फटकारा
जांच-पड़ताल के दौरान बर्डी यातायात विभाग में 11 वाहन चालकों व मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें से 10 किशोर वाहन चालक थे, जो संभ्रांत परिवार के हैं और पढ़ते हैं। उनके अभिभावकों थाने बुलाया गया तथा जुर्माने के तौर पर वाहन चालक चिरंजीव अरूण राउत (27), धंतोली कुंभारटोली निवासी सहित सभी से 1 लाख 10 हजार रुपए वसूले गए। किशोरों के हाथ में वाहन देने से दुर्घटना होने की संभावना थी। इसे ध्यान में रखते हुए यातायात विभाग के अधिकारियों ने अभिभावकों को बुलाकर उन्हें कड़ी फटकार लगाई और भविष्य में दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की नसीहत दी है।
Created On :   28 Jun 2023 12:27 PM IST