- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शिक्षक भर्ती: 1 हजार से अधिक पुरुष...
शिक्षक भर्ती: 1 हजार से अधिक पुरुष और महिला प्रत्याशी, बैठने तक की व्यवस्था नहीं
- कोई भी जिम्मेदार अधिकारी व्यवस्था को नहीं संभाल रहा
- शिक्षणाधिकारी खुद साक्षात्कार लेने वालों के साथ बैठे
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानगरपालिका के शिक्षा विभाग ने ठेका पद्धति पर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ की है। पिछले 4 दिन से मनपा की नई इमारत के छठे माले पर साक्षात्कार हो रहे हैं। करीब 1,000 से अधिक पुरुष और महिला प्रत्याशी शामिल होने पहुंचे हैं। इंटरव्यू सुबह 9 से 2 बजे और शाम 4 से 6 बजे के बीच होना है, लेकिन यह प्रक्रिया रात 8 बजे तक चल रही है। ऐसे में सुबह से पहुंचने वाले प्रत्याशियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चूंकि शिक्षणाधिकारी खुद साक्षात्कार लेने वालों के साथ बैठे हुए हैं। ऐसे में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी व्यवस्था को संभालने नजर नहीं आ रहा है।
सीढ़ियों पर अपनी बारी का इंतजार : बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से उद्यान विभाग, शिक्षा विभाग, विधि विभाग और सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के कार्यालय में प्रत्याशी पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं, जगह के अभाव में सीढ़ियों पर बैठने को भी महिला प्रत्याशी मजबूर हैं। दिन भर इंतजार करने के लिए कई मर्तबा खुले अहाते में जमीन पर बैठकर और सीढ़ियों पर बैठकर अपना टिफिन खाते नजर आ रहे हैं। प्रत्याशियों को अपनी बारी के बारे में बताने के लिए केवल एक चपरासी रखा गया है, जो सूची के अनुसार प्रत्याशियों के नाम को पुकार रहा है। शिक्षकों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया में खासी लापरवाही और अनदेखी होने से प्रत्याशियों को बुरी तरह से परेशान होना पड़ रहा है।
शिक्षणाधिकारी से संपर्क नहीं : साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए आनेवाले शिक्षकों के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं होने को लेकर शिक्षणाधिकारी राजेन्द्र पुसेकर से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन कई मर्तबा कॉल और मैसेज के बाद भी शिक्षणाधिकारी ने प्रतिसाद नहीं दिया।
2 पैनल से 54 शिक्षकों की होगी नियुक्ति : पिछले 4 दिनों से जारी इंटरव्यू 21 जुलाई को समाप्त होगा। इस प्रक्रिया में करीब 84 शिक्षकों को नियुक्ति किया जाएंगा, जबकि मनपा स्कूलों में पिछले 13 साल से ठेका पद्धति पर कार्यरत 54 शिक्षकों को भी शामिल किया गया है। प्रत्याशियों को कक्षा 8 से 10वीं और करीब 12 शिक्षक कक्षा 12वीं के लिए नियुक्त किया जाएंगे। मनपा में साक्षात्कार प्रक्रिया के बाद हिंदी, मराठी, उर्दू और इंग्लिश विषयों के शिक्षकों को नियुक्त किया जाना है। ठेका पद्धति पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार लेने दो पैनल बनाए गए हैं। इन पैनलों में अतिरिक्त आयुक्त निर्भय जैन, उपायुक्त रवींद्र भेलावे, उपसंचालक लेखा परीक्षण गौरी ठाकुर, विशेष मागासर्वीय अधिकारी श्रीकांत वैद्य और शिक्षणाधिकारी राजेन्द्र पुसेकर शामिल हैं।
Created On :   21 July 2023 10:43 AM IST