प्रेम संबंध में युवती के भाई ने की दोस्त की हत्या

प्रेम संबंध में युवती के भाई ने की दोस्त की हत्या
तीन आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अजनी क्षेत्र में प्रेम संबंध के चलते युवती के भाई ने साथियों के साथ मिलकर अपने ही दोस्त की चाकू से हमला कर हत्या कर दी। मृतक निखिल उके (29) रमानगर पंच्चाशी प्लाट अजनी नागपुर निवासी है। निखिल ने मेडिकल अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पहले पुलिस ने आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था, लेकिन निखिल की मौत के बाद हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी निखिल उर्फ हिमांशु प्रदीप मून (22) रमानगर, उसके दोस्त अंकित उर्फ अनिकेत उर्फ अन्नी नीलेश वाघमारे (25) और विशाल उर्फ बब्बू काल्या लक्ष्मण फुलमाली (22) कौशल्या नगर अजनी निवासी को गिरफ्तार किया है। आरोपी हिमांशु पर इसके पहले मारपीट के मामले दर्ज हैं।

युवती ने बंद कर दी थी बातचीत निखिल और हिमांशु दूर के रिश्तेदार हैं। निखिल का हिमांशु की बहन के साथ करीब 4-5 वर्ष से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों एक-दूसरे के साथ शादी करने वाले थे। यह बात उनके घरवालों को भी मालूम थी। करीब एक माह पहले निखिल और हिमांशु की बहन के बीच कुछ अनबन हो गई थी। हिमांशु की बहन ने निखिल से बातचीत करनी बंद कर दी थी। इसके बाद भी निखिल उसकी बहन Due to a love affair in Ajni area, the girl's brother, along with his friends, attacked and killed his own friend with a knife. परेशान कर रहा था। हिमांशु को जब यह बात पता चली कि उसकी बहन निखिल से शादी करने के लिए तैयार नहीं है, तो यह बात हिमांशु ने अपने दोस्तों को बताई। उसके बाद हिमांशु और उसके दोस्तों ने निखिल को ठिकाने लगाने की तैयारी की।

तीन आरोपी गिरफ्तार : पुलिस के अनुसार 27-28 जून की दरमियानी रात करीब 12.30 से 12.50 बजे के दरमियान रमानगर, गली नं. 5, प्लाॅट नं. 14, प्रदीप मून के घर के गेट के सामने निखिल, अंकित और विशाल ने निखिल के सीने, हाथ और पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। हिमांशु ने निखिल को बातचीत करने के बहाने बुलाया था। अजनी के थानेदार नितीन फटांगरे के अनुसार घटना के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस ने पहले हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। मेडिकल अस्पताल में उपचार के दौरान निखिल उके की मौत हो जाने पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। इसके बाद पुलिस ने हिमांशु, अंकित और विशाल को गिरफ्तार किया है।

निखिल के दोस्तों के दूर जाते ही किया हमला : हिमांशु के बुलाने पर निखिल अपने दोस्त सुशांत बावनगडे और एक अन्य दोस्त के साथ मिलने गया। हिमांशु ने निखिल के दोस्त सुशांत और एक अन्य को घूमकर आने की बात की। हिमांशु और उसके दोस्तों ने मौका पाकर निखिल पर हमला कर दिया। जख्मी निखिल को उसके दोस्त सुशांत भीमनगर गली नंबर 4 अजनी निवासी ने मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया। बुधवार को सुबह करीब 11.30 से दोपहर 12 बजे के दरमियान निखिल की मौत हो गई।

Created On :   29 Jun 2023 12:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story