- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- राशन कार्ड धारकों को अब प्रति...
राशन कार्ड धारकों को अब प्रति व्यक्ति एक किलो ही गेहूं मिलेगा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। यूक्रेन से गेहूं का आयात न होने की वजह से राशन वितरण व्यवस्था लड़खड़ाती नजर आ रही है। फिलहाल, राशन कार्ड धारकों को आवंटित किए जाने वाले गेहूं में कटौती का निर्णय लिया गया है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अन्न आपूर्ति विभाग द्वारा जुलाई माह से राशन कार्ड धारकों को प्रति व्यक्ति एक किलो गेहूं व चार किलो चावल देने का निर्णय लिया गया है। यानी गरीबों की थाली से रोटी गायब होने की स्थिति है।
बाजार पर होगा असर : जानकारों के मुताबिक, राशन दुकानों से पर्याप्त मात्रा में गेहूं न मिलने पर लोग बाजार से खरीदने पर मजबूर होंगे। इससे गेहूं के दाम में वृद्धि होगी। बाजार में पहले से ही गेहूं के दाम 30 रुपए प्रति किलो से अधिक है। गेहूं महंगा हुआ तो सभी प्रकार के अनाज पर इसका असर होगा। इससे महंगाई और बढ़ने की संभावना है। दूसरी ओर शहर में अधिकांश कार्ड धारक तुलनात्मक रूप से चावल का उपयोग कम करते हैं। राशन दुकानों से मिलने वाला चावल अधिकतर बेच दिया जाता है। गेहूं कम दिए जाने पर राशन कार्ड धारकों व राशन दुकानदारो के बीच नोक झोंक भी बढ़ेगी।
राशन दुकानदार परेशान : 6 माह से गेहूं का वितरण कम कर प्रति व्यक्ति 2 किलो दिया जा रहा था। इससे राशन कार्ड पहले ही नाराज हैं। अब जुलाई से प्रति व्यक्ति मात्र एक किलो गेहूं देने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से दुकानदारों को ग्राहकों की नाराजगी का शिकार होना पड़ेगा। - रितेश अग्रवाल, सचिव राशन दुकानदार संघ नागपुर
Created On :   29 Jun 2023 11:33 AM IST