- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बुटीबोरी में नहीं बनेगा ऑक्सीजन...
बुटीबोरी में नहीं बनेगा ऑक्सीजन प्लांट
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोनाकाल में ऑक्सीजन की किल्लत मची थी। उस समय स्थानीय स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों ने विदर्भ हॉस्पिटल एसोसिएशन (वीएचए)को ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए सूचित किया गया था। उसके लिए बुटीबोरी परिसर में तीन एकड़ जमीन उपलब्ध कर दी गई थी, लेकिन अब इस प्लांट की आवश्यकता नहीं होने से एसोसिएशन ने एमआईडीसी को पत्र लिखकर जमीन वापस लेने का अनुरोध किया है।
आवश्यकता नहीं होने की पुष्टि
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की किल्लत मची थी। स्थिति गंभीर देख स्थानीय स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों ने विदर्भ हॉस्पिटल एसोसिएशन को एक बड़ा ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए सूचना दी थी। इस आधार पर महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल (एमआईडीसी) में तीन एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई थी। इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने अनुदानित कीमत पर जमीन देने की सिफारिश की थी। हाल ही में इस प्लांट को लेकर एसोसिएशन ने मूल्यमापन किया। इसमें प्लांट की स्थापना करने की आवश्यकता नहीं होने की पुष्टि की गई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अशोक अरबट के अनुसार, नागपुर विभाग में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर काफी सुधार हुआ है। वर्तमान में ऑक्सीजन आपूर्ति करनेवाले स्रोतों से अधिकाधिक आपूर्ति हो रही है। निजी अस्पतालों के पास स्वयं के प्लांट हैं। इसलिए और एक प्लांट तैयार कर शुरू करना अनुपयोगी होगा। इसलिए प्लांट के लिए दी गई जमीन बिना किसी शुल्क लिए वापस लेने का पत्र एमआईडीसी को दिया गया है। हाल ही में डॉ. श्रीकांत मुकेवार, डॉ. अनूप मरार, डॉ. शांतनु सेनगुप्ता ने केंद्रीय मंत्री की मुलाकात कर जमीन वापस लेने का अनुरोध किया गया है। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने भी इसके लिए हामी भरी है।
Created On :   11 Aug 2023 11:43 AM IST