पुुरानी रंजिश में दो मित्रों पर हमला, 1 की मौत, 1 घायल

पुुरानी रंजिश में दो मित्रों पर हमला, 1 की मौत, 1 घायल
पान ठेेले पर बैठे रहने के दौरान किया हमला

डिजिटल डेस्क, हिंगना नागपुर। एमआईडीसी क्षेत्र के राजीव नगर इलाके में पुरानी दुश्मनी के चलते एक पान ठेले पर बैठे दो दोस्तों पर 6-7 नकाबपोशों ने घातक शस्त्र से हमला कर दिया। हमले में एक दोस्त की मौत हो गई और एक गंभीर जख्मी हो गया। मृतक का नाम राकेश मिश्रा है और जख्मी रवि जैस्वाल को लता मंगेशकर अस्पताल डिगडोह वानाडोंगरी में भर्ती किया गया है। राकेश मिश्रा और उसका दोस्त रवि जैस्वाल नागपुर ग्रामीण आरटीओ में दलाली का काम करते थे।

जान बचाकर भागा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात करीब 10.30 से 11 बजे के दरमियान राकेश मिश्रा और उसके दोस्त रवि जैस्वाल पर राजीव नगर परिसर में एक पान ठेले पर बैठे थे। इस दौरान अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने घातक शस्त्रों से लैस होकर दोनों दोस्तों को घेर लिया। हमलावरों ने राकेश और उसके दोस्त रवि पर हमला बोल दिया। रवि किसी तरह से अपनी जान बचाकर भाग निकला। हमलावरों ने राकेश मिश्रा को मौत के घाट उतार दिया। हमलावरों से बचने के लिए रवि एक महिला डॉक्टर की क्लीनिक में घुस गया। हमलावरों ने उस क्लीनिक में भी रवि पर हमला किया। इसके बाद सभी हमलावर कार में बैठकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर एमआईडीसी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां राकेश मिश्रा को प्राथमिक जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया गया। रवि का उपचार शुरू है।

Created On :   17 Aug 2023 12:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story