कुछ समय के लिए बना रहा तनाव: खदान में ब्लास्ट... कंपन से कच्चा मकान ढहा, पिता-पुत्री की मौत

खदान में ब्लास्ट... कंपन से कच्चा मकान ढहा, पिता-पुत्री की मौत
कन्हान के हरिहर नगर में हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क, कन्हान(नागपुर)। कोयला खदान में ब्लास्टिंग से हुए कंपन के कारण मकान ढह गया और पिता-पुत्री की मौत हो गई। आरोप है कि, यह घटना सोमवार को दोपहर में कन्हान-कांद्री में वेकालि की खदान में ब्लास्टिंग के कारण हुई। हालांकि वेकोलि के अधिकारियों ने इससे इनकार िकया है, लेकिन इस हादसे को लेकर गुस्साए परिसर के लोग धरने पर बैठे गए और मृतक के रिश्तेदारों को मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की। इस घटना से दिनभर तनाव का माहौल बना रहा। पूर्व राज्यमंत्री सहित स्थानीय नेताओं ने घटना स्थल को भेंट दी। इस दौरान पुलिस अधिकारी गुस्साई भीड़ को शांत कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास करते रहे।

तनाव का माहौल बना रहा : मृतक कमलेश गजानन कोठेकर (35) वर्ष और उसकी पुत्री यादवी (6), हरिहर नगर, कन्हान निवासी है। कमलेश कच्चे मकान में वह अपने परिवार के साथ रहता था और सैलून चलाता था। सोमवार को दोपहर करीब 12.30 बजे अचानक कमलेश का मकान ढह गया और मलबे में दबने से कमलेश व यादवी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर पूरे परिसर में आग की तरह फैल गई। जिससे बड़ी संख्या में गुस्साई भीड़ मौके पर जमा हो गई। इस बीच पूर्व राज्यमंत्री राजेंद्र मुलक, उपविभागीय पुलिस अधिकारी पुंडलिक भटकर, पारशिवनी के प्रभारी तहसीलदार रंजित दुसावार, वराड़ा की सरपंच विद्या चिखले, पूर्व जिप अध्यक्ष रश्मि बर्वे, कांग्रेस नेता गज्जू यादव, डी.एम. रेड्डी आदि मौके पर पहुंचे। इस दौरान तनाव का माहौल बना रहा।

अधिकारी ने कहा- वेकोलि : का कोई लेना-देना नहींभीड़ का कहना था कि, वेकोलि का उत्खनन का दायरा बढ़ा है। परिसर में डम्पिंग यार्ड भी बना दिया गया है। ब्लास्ट की तीव्रता अधिक होने से परिसर के घरों में कंपन होता है। इसकी वजह से ही यह हादसा हुआ है। गुस्साई भीड़ परिसर के वेकोलि चेक पोस्ट के सामने धरने पर बैठ गई। इससे कोयला सप्लाई का कार्य प्रभावित रहा। परिसर में दिनभर तनाव का माहौल बना रहा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात िकया गया। इस मामले में वेकोलि के अधिकारी का कहना है कि, उनका हादसे से कोई लेना-देना नहीं है।

Created On :   29 Aug 2023 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story