- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- तीसरी लाइन कार्य के चलते ट्रेन रद्द
तीसरी लाइन कार्य के चलते ट्रेन रद्द
By - Bhaskar Hindi |24 Aug 2023 2:48 PM IST
3 सितंबर प्रभावित रहेगी ट्रेनें
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रख-रखाव कार्यों में सुधार एवं ट्रैक रख-रखाव सहित तीसरी लाइन से संबन्धित कार्यों के फलस्वरूप नागपुर मंडल से गुजरने वाली गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहने वाला है। ट्रेन नंबर 08714 इतवारी-बालाघाट 23 अगस्त से 2 सितंबर तक, 08715 बालाघाट-इतवारी 23 अगस्त से 2 सितंबर तक, 08267 रायपुर-इतवारी 25 अगस्त को, 08268 इतवारी-रायपुर इतवारी 26 अगस्त को रद्द रहेगी।
Created On :   24 Aug 2023 2:48 PM IST
Tags
Next Story