- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सफर के दौरान महिला के बैग से आभूषण...
हाथ की सफाई: सफर के दौरान महिला के बैग से आभूषण चोरी
डिजिटल डेस्क, नागपुर । सफर के दौरान किसी ने महिला के आभूषण उड़ा लिए । घटित वाकया गणेशपेठ स्थित मध्यवर्ती बस स्थानक अथवा बस में सफर करते वक्त घटने होने की आशंका है। इमामवाड़ा थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। हुड़केश्वर दुबे नगर निवासी अरुणा अनिल तारगे (55 ) है। किसी कार्य के लिए तारगे दंपत्ति गडचिरोली गए थे। सोमवार की शाम को वह एसटी महामंडल की बस से नागपुर पहुंचे। मध्यवर्ती बस स्थानक से घर जाने के लिए आटाे किया। आटो बराबर नहीं चलने से अनिल ने मेडिकल चौक में आटो रुकवाया और आटो से उतर गया। आटो से उतरते वक्त अरुणा का ध्यान हैंड बैग पर गया तो चेन खुली हुई थी। किसी ने भीड़ भाड़ का लाभ उठाकर उसकी बैग से दो छोटी पर्स निकाली और उसमें रखे 2 लाख 10 हजार रुपए कीमत के आभूषण चोरी किए। घटित प्रकरण बस स्थानक अथवा सफर के दौरान होने की आशंका है। प्रकरण दर्ज िकया गया है।
Created On :   27 Sept 2023 4:21 PM IST