गोदाम से बिजली के मीटर चोरी, 9 महीने बाद नींद से जागी एमएसईबी

गोदाम से बिजली के मीटर चोरी, 9 महीने बाद नींद से जागी एमएसईबी
  • बिजली मीटर की लाखों में कीमत
  • 9 महीने बाद नींद से जागी एमएसईबी
  • गोदाम से मीटर चोरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. नई कामठी पुलिस थानांतर्गत रामगढ़ स्थित एमएसडीसीएल के गोदाम से 170 विद्युत मीटर चोरी हो गए। 3 लाख 40 हजार कीमत के मीटर चोरी होने की बात 9 महीने बाद सामने आई है। 8 दिसंबर 2022 से 4 सितंबर 2023 के दौरान मीटर चोरी होने की बात बताई जा रही है। 9 महीने बाद एमएसईबी नींद से जागी और नई कामठी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

महाराष्ट्र राज्य विद्युत मंडल (एमएसईबी) होल्डिंग कंपनी है आैर इसके अंतर्गत महावितरण, महानिर्मिति व महाजेनको कंपनी है। महावितरण का काम उपभोक्ताआें को बिजली आपूर्ति करना है। इसके लिए महावितरण उपभोक्ताआें के घर तक मीटर पहुंचाती है। पिछले तीन वर्षों से मीटर की किल्लत होने की बात बार-बार सामने आती रही है। मुख्यालय से जितने मीटर आवंटित होते हैं, उससे अधिक मीटर की मांग होती है। मीटर कनेक्शन के लिए आवेदन करने के बाद मीटर लगने में डेढ़ से ढाई महीने लग जाते हैं। मीटर की कमी का हवाला दिया जाता है। ऐसे में कामठी में कंपनी के गोदाम से 170 मीटर चोरी होने आैर 9 महीने बाद इसकी शिकायत करना समझ से परे है।

सवाल यह उठ रहा है कि एमएसईबी अभी तक क्या कर रही थी। चोरी होने का पता इतनी देरी से क्यों लगा। गोदाम की रखवाली की जिम्मेदारी जिसकी है, उसकी भूमिका संदेह के घेरे में आ गई है। महावितरण के वितरण कार्यालय के अभियंता खुद इस बात को लेकर नाराज होते हैं कि जितने मीटर मांगे जाते हैं, उससे आधे ही मिल पाते हैं। ऐसे में 170 मीटर चोरी होना आैर इतनी देरी से पता लगना समझ से परे है। एमएसईबी में सहायक अभियंता हेमंत सिरिया की शिकायत पर नई कामठी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। महिला पुलिस उपनिरीक्षक कटारे मामले की जांच कर रही हैं।

Created On :   9 Sept 2023 5:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story