- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- इतवारी रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण...
कब्जा: इतवारी रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण में अतिक्रमण बड़ी बाधा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। इतवारी रेलवे स्टेशन के विस्तार में अतिक्रमण बड़ी बाधा बना हुआ है। यहां पिछले करीब 35 सालों से अतिक्रमण है। अतिक्रमण का दायरा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। इसके पीछे की कहानी भी बेहद चौंकानेवाली है। अतिक्रमणकारियों को यहां लाकर बसाने के लिए रेलवे के अधिकारियों को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। चर्चा है कि लालची अधिकारियाें ने चंद रुपए की खातिर यहां की करोड़ों की जमीन अतिक्रमणकारियों के सुपुर्द कर दी। यह खुलासा तब हुआ, जब दो गुट जमीन पर कब्जे को लेकर आपस में भिड़ गए। एक गुट ने दूसरे गुट के एक व्यापारी के फर्नीचर के कारखाने के दरवाजे के ठीक सामने लकड़ी का ढेर लगाकर कारखाने को बंद कर दिया। इस पर भड़के दूसरे गुट ने रेल प्रशासन से मामले की शिकायत कर दी, लेकिन अधिकारियों ने यह कहकर हाथ झटक लिए कि मामला अतिक्रमण का है। जब तक ऊपर आदेश नहीं आता किसी प्रकार की कार्रवाई नहींे की जा सकती।
नोटिस देने के बाद भी टस से मस नहीं : पुराना भंडारा रोड, माल धक्का चौक से सटी रेलवे लाइन की पटरियों को भी अतिक्रमणकारियों ने नहीं बख्शा है। करीब 100-300 फीट लंबी पटरी लकड़ी के कुंदों से पाट दी गई है। अनेक फर्नीचर दुकानदारों और कारखाना संचालकों ने रेलवे विभाग की इस करोड़ों की जमीन पर कब्जा कर रखा है। कुछ वर्ष पूर्व इनको अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिए गए थे, लेकिन वे टस-से-मस नहीं हुए।
खरीद-फरोख्त, किराया भी वसूल रहे : एक अतिक्रमणकारी ने बातचीत में बताया कि, तकरीबन 25 साल पहले माल धक्का चौक के पास रेलवे की जमीन पर एक झोपड़ा था, जिसे उसने 20 हजार रुपए में खरीदा। झोपड़े के आस-पास खाली जमीन थी। उस पर कब्जा कर पक्की इमारत तैयार की। यहां ट्रांसपोर्ट का बिजनेस शुरू किया। यह बिजनेस अब भी चल रहा है है। कुछ साल पहले रेलवे पुलिस ने अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी थी। यहां रेलवे की जमीन पर 100 से अधिक व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं। टीन शेड में कारखाने चल रहे हैं। कुछ ने पक्की इमारतें बना लीं हैं। कुछ ऐसे हैं जिन्होंने जगह दुकानदारों व कारखाना संचालकों को किराये पर दे दी है। इससे उन्हें प्रतिमाह 40 हजार से 1 लाख रुपए तक का किराया मिल रहा है।
जल्द अतिक्रमण हटाएंगे : माल धक्का चौक के पास फैला अतिक्रमण हटाया जाएगा। रेलवे ने कुछ जमीन लीज पर दी है जिसका किराया वसूला जा रहा है। जो लोग किराया देना बंद कर चुके हैं, उन्हें नोटिस भेजा गया है। इतवारी रेलवे स्टेशन विस्तारीकरण प्रकल्प को भी जल्द गति मिलने की संभावना है। -एम.के. शर्मा, डिप्टी सीएसएम, इतवारी रेलवे स्टेशन
Created On :   30 Sept 2023 2:40 PM IST