पौधारोपण: सरकारी पॉलिटेक्निक में अभिनव अभियान, इंजीनियरिंग विभागों ने मिलकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

पौधारोपण: सरकारी पॉलिटेक्निक में अभिनव अभियान, इंजीनियरिंग विभागों ने मिलकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
  • पौधरोपण अभियान का आगाज
  • इंजीनियरिंग विभागों ने मिलकर किया पौधरोपण
  • सरकारी पॉलिटेक्निक में अभिनव अभियान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पर्यावरण संरक्षण के लिए हरित बेंचमार्क स्थापित करने सरकारी पॉलिटेक्निक ने ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग स्टूडेंट एसोसिएशन (एईएसए) और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई, जीपी बैनर तले सीडबॉल और ट्री प्लांटेशन ड्राइव का आयोजन किया। परिसर को अधिक हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पीपल, पारिजात, बादाम और सीडबॉल सहित विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। इस अभियान का समन्वय डॉ. एस.ए. तेलंग-ग्रीन इनिशिएटिव समन्वयक और जीपी, एनएसएस समन्वयक प्रोफेसर ए.पी. पारडेय द्वारा किया गया था।


प्रारंभ में ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख डॉ. जी.के. अवारी ने सीडबॉल वृक्षारोपण की अभिनव अवधारणा के बारे में बताया, जो बांस पौधारोपण के लिए उपयोगी है। गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल डॉ. एम. बी. दाइगवने ने छात्रों से पौधों का स्वामित्व लेकर और उनकी देखभाल करके विकसित करने की अपील की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ. जी. वी. गोटमारे, एचओडी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख डॉ. जी.के. अवारी ने सभी छात्रों और एचओडी का धन्यवाद किया है। गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल डॉ. एम. बी. दाइगवने ने ग्रीन कैंपस पहल के लिए प्रतिभागियों को बधाई दी। ऑटोमोबाइल और मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग टीम के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर समीर तेलंग ने बताया कि कार्यक्रम में खासा उत्साह देखा गया।

वृक्षारोपण का लाभ

वृक्षारोपण के बुनियादी लाभों में एक यह है कि वे जीवन देने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं। हालांकि पेड़ न सिर्फ हमें ऑक्सीजन देते हैं बल्कि फल, लकड़ी, फाइबर, रबर आदि और भी बहुत कुछ प्रदान करते हैं। पेड़ पशुओं और पक्षियों के लिए आश्रय का भी काम करते हैं। पर्यावरण के प्रति जागरुकता के लिए यह एक अनूठी पहल है।

Created On :   6 Aug 2023 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story